KBC 15 Episode 2: कौन बनेगा करोड़पति 15 में मंगलवार के एपिसोड में बिहार के मुजफ्फरपुर से अंशु कुमार शाही आए. गेम की शुरुआत अंशु ने एक दम बढ़िया तरीके से की. इस गेम में उनकी कई लाइफलाइन्स भी बची हुई थीं. लेकिन 80,000 के सवाल का जवाब ना दे पाने की वजह से उनको इस गेम से हाथ धोना पड़ गया. चलिए जानते हैं कि क्या आपको पता है इस सवाल का सही जवाब...


80,000 के सवाल की वजह से अंशु को गेम से धोना पड़ा हाथ 


केबीसी में गेम की शुरुआत करते हुए बिग बी ने फर्स्ट फास्टेस्ट फिंगर की शुरुआत की. इसमें बिहार के अंशु ने बाजी मार ली. खेल की शुरुआत करते हुए बिहार के अंशु ने पांच सवालों का जवाब काफी आसानी से दे दिया. इससे उन्होंने 10, 000 रुपये का नकद पुरस्कार भी जीत लिया. अंशु ने इस गेम में आगे बढ़ते हुए अभी तक 40,000 की रकम अपने नाम कर ली थी. इसके बाद अमिताभ बच्चन ने खेल आगे बढ़ाते हुए 8वां सवाल 80,000 के लिए पूछा, जिसका अंशु सही जवाब नहीं दे पाए. 




जिस  सवाल का जवाब देने में नाकामयाब रहे अंशु, क्या आपको पता है सही जवाब?


सवाल: साल 2022 में बिहार के किस उत्पाद को भौगोलिक संकेत टैग मिला? 


A: शाही लीची


B: मिथिला मखाना 


C: भागलपुर सिल्क


D: मगही पान


लाइफ लाइन्स बचने के बावजूद भी अंशु कुमार शाही इस सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने ऑप्शन 'A शाही लीची' को चुना था, जो कि गलत जवाब था. गलत जवाब देने पर अंशु की रकम घटकर 40 हजार से सीधी 10 हजार हो गई. आपको बता दें कि इस सवाल का सही जवाब  'B: मिथिला मखाना' था.


कंटेस्टेंट को बिग बी ने दी ये सलाह


अंशु कुमार शाही ने लाइफलाइन्स बचने के बावजूद गेम में इनका इस्तेमाल नहीं किया और जल्दबाजी में जवाब देने के चक्कर में रिस्क ले लिया. जबकि बिग बी ने भी उनका आगाह किया था कि वह लाइफलाइन का इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन उन्होनें कंफ्यूज होने के चलते ऐसा नहीं किया और वह यह गेम में हार गए. अंशु सिर्फ 10 हजार रुपये लेकर ही अपने घर गए. 


 


यह भी पढ़ें: KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति 15 की पहली कंटेस्टेंट बनीं सुष्मिता सहाय, इस सवाल में अटककर कर दिया गेम क्‍व‍िट