KBC 15 First Crorepati Jaskaran Singh: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 काफी धमाकेदार शो चल रहा है. अमिताभ बच्चन के इस शो को पहला करोड़पति भी मिल गया है. केबीसी के 15वें सीजन के 17वें एपिसोड में पंजाब के जसकरण पहले करोड़पति बने. पंजाब के तरन तारन जिले से आए कंटेस्टेंट जसकरण ने सवाल का सही जवाब देकर 1 करोड़ की धनराशि अपने नाम कर ली. लेकिन क्या आप इस सवाल का सही जवाब जानते हैं?
जिस सवाल का जवाब देकर जसकरण ने 1 करोड़ की रकम की अपने नाम
बिग बी के शो में जब जसकरण ने एक करोड़ के सवाल का सही जवाब दिया तो अमिताभ बच्चन ने उन्हें खुशी से झूमकर गले लगा लिया. केबीसी शो में जसकरण ने इतिहास से जुड़े जिस करोड़ के सवाल का सही जवाब दिया, चलिए जानते हैं आखिर वो सवाल क्या था.
सवाल- जब भारत की राजधानी कलकता से दिल्ली स्थानांतरित की गई थी, तब भारत के वाइसराय कौन थे?
1. लॉर्ड कर्जन
2. लॉर्ड हार्डिज
3. लॉर्ड मिंटो
4. लॉर्ड रीडिंग
जवाब- लॉर्ड हार्डिज
बिग बी से बात करते हुए जसकरण ने बताया कि उनकी खुद की कमाई हुई यह पहली रकम है. साथ ही वह अभी बीएससी इकोनॉमिक्स की पढ़ाई भी कर रहे हैं. इसके अलावा जसकरण यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और आने वाले साल में वह पहला अटेंप्ट देंगे. जसकरण का जज्बा देखकर बिग बी उनसे काफी खुश हुए. साथ ही जसकरण ने बताया कि वह रोजाना 50 किलोमीटर का रास्ता तय कर के पढ़ाई करने जाते हैं.
इस वजह से केबीसी में आए थे जसकरण
जसकरण ने बताया कि वह अपने परिवार को बेहतर जिंदगी देना चाहते हैं, इस वजह से ही वह केबीसी में आए. उन्होंने कहा कि अपने दादा और दादी से वह बेहद प्यार करते है. लेटेस्ट एपिसोड में सभी की नजरें इस पर थी कि 7 करोड़ के सवाल का जवाब जसकरण दे पाएंगे या नहीं लेकिन जसकरन ने 1 करोड़ तो जीत लिए लेकिन वे 7 करोड़ के सवाल का जवाब नहीं दे पाए.