Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति 15 के लेटेस्ट एपिसोड में हरियाणा के मयंक ने 1 करोड़ रुपये जीते. वो शो के यंगेस्ट करोड़पति बने. मयंक के बाद अमिताभ ने फास्टेस्ट फिंगर राउंड खेला. और आयुष्मान जय हॉट सीट पर बैठे. आयुष्मान जय आठवीं क्लास में पढ़ते हैं. आयुष्मान ने शो से 3, लाख 20 हजार रुपये जीते.


'जहां के हम जमाई राजा हैं'


आयुष्मान के बाद अनिरुद्ध साहू ने शो में जगह बनाई और हॉट सीट पर बैठे. अनिरुद्ध साहू भोपाल से हैं और क्लास 10th के स्टूडेंट हैं. जैसे ही अनिरुद्ध सीट पर बैठे अमिताभ ने मजेदार अंदाज में उनको इंट्रोड्यूस किया. अमिताभ ने कहा, 'ये हैं भोपाल से, जहां के हम जमाई राजा हैं, मध्य प्रदेश से.'


बता दें कि अमिताभ बच्चन की पत्नी और एक्ट्रेस जया बच्चन का जन्म जबलपुर में हुआ था और उन्होंने भोपाल से पढ़ाई की है. अमिताभ शो में अक्सर अपनी पत्नी से जुड़ी बातें शेयर करते रहते हैं. जब यंगेस्ट करोड़पति मयंक शो में आए थे तो भी अमिताभ ने जया को लेकर जिक्र किया था. 


दरअसल, मंयक ने शो में बताया था कि उन्हें अपनी हाइट पसंद नहीं है. सभी मेरी हाइट का मजाक उड़ाते हैं. अगर मुझसे लंबा होता है मेरे सामने खड़ा हो जाएगा तो मैं कवर हो जाता हूं. इस पर अमिताभ ने कहा था- ये मेरे साथ भी होता है. मेरे साथ उल्टा होता है. पत्नी जी हमारी जो है, वो आपकी हाइट की हैं. और उनको भी गर्दन उठा कर मुझे देखना पड़ता है. 


मालूम हो कि अमिताभ और जया की शादी 3 जून 1973 को हुई थी. इस शादी से उन्हें दो बच्चे हैं. एक बेटी श्वेता बच्चन और एक बेटा अभिषेक बच्चन. अभिषेक इंडस्ट्री में एक्टिव हैं और श्वेता ग्लैमर वर्ल्ड से दूरी बनाए रखती हैं. हालांकि, श्वेता के बेटे अगस्त्य नंदा बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं. वो फिल्म द आर्चीज में दिखेंगे.


ये भी पढ़ें- एक्टर रणदीप हुड्डा की शादी में क्या है 'महाभारत' कनेक्शन? अर्जुन और चित्रांगदा के ब्याह की क्यों हो रही चर्चा? जानें पूरी कहानी


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆
*T&C Apply