Amitabh Bachchan: कौन बनेगा करोड़पति 15 शो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. हाल ही में केबीसी में महाराष्ट्र के म्हालिस पिंपलगांव जिला बीड के किसान विश्वास तुलसीराम दाके फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के बाद हॉटसीट पर बैठे. शो में बिग बी के सामने उन्होंने बताया कि वह अपनी कृषि भूमि पर कपास, गन्ना और मौसमी उगाते हैं.
केबीसी के शो में अमिताभ बच्चन को याद आए बचपन के स्ट्रगल भरे दिन
अमिताभ बच्चन से बात करते हुए उन्होंने बताया कि वह सालाना 2 लाख रुपये से कम कमाई के बावजूद, विश्वास खेती के लिए ही काम करते हैं और चाहते हैं कि उनके बच्चे अपनी पढ़ाई जारी रखें. इस गेम में बढ़िया तरीके से खेलते हुए विश्वास ने गेम को क्विट करने से पहले 12,50,000 रुपये जीते.
'पिता जी कमाते थे 300 रुपये, बच्चे थे तो पेन तक नहीं देखा'
फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड के बाद विश्वास तुलसीराम दाके ने हॉटसीट ले ली है. वह म्हालिस पिंपलगांव जिला बीड, महाराष्ट्र के एक किसान हैं. वह अपनी कृषि भूमि पर कपास, गन्ना और मौसमी उगाते हैं. होस्ट अमिताभ बच्चन उनसे उनकी कमाई के बारे में पूछते हैं. विश्वास जवाब देते हैं, 'हम सालाना 2 लाख रुपये से ज्यादा नहीं कमाते. अगर हम अपनी मेहनत का हिसाब लगाएं तो वह उससे भी कम होगी'.
1000 रुपये के लिए बिग बी ने जो सवाल पूछा वो था- इनमें से किस व्यवसाय में एक व्यक्ति नियमित रूप से नली का उपयोग करता है?
A. डॉक्टर
B. माली
C. शिक्षक
D. वकील
वह ऑप्शन बी के साथ सही उत्तर देते हैं.
बिग बी से उन्होंने बताया कि उनके पास ऑडिशन के लिए आने के लिए पैसे नहीं थे. उनके दोस्तों ने उन्हें 2000 और 3000 रुपये उधार दिए और 5000 रुपये लेकर वह मुंबई आ गए. जब वह 7वीं कक्षा में थे तब उनके पिता का निधन हो गया और वह बहुत कम उम्र में ही खेती में लग गए. वह 12वीं की परीक्षा के लिए अपनी फीस का इंतजाम नहीं कर सके और पढ़ाई छोड़ दी.
आगे उन्होंने कहा, 'मैंने खुद को पूरी तरह से खेती में झोंक दिया. मैं चाहता हूं कि मेरे बच्चे अपनी पढ़ाई जारी रखें. मैंने उन्हें गांव में नहीं रखा है. मैंने उन्हें पढ़ाई के लिए अपने जिले में भेजा है. मेरी सबसे बड़ी भतीजी बी फार्मा की पढ़ाई कर रही है, मेरा सबसे छोटा बच्चा 90% के साथ पास हुआ है. कंटेस्टेंट की बात सुनकर बिग बी कहते हैं, 'भगवान करें कि आपको आपके नेक काम के लिए आशीर्वाद मिले'.
'हमारे बीच कोई अंतर नहीं है'
विश्वास तुलसीराम के 3,20,000 रुपये जीतने के बाद बिग बी चेक लिखने के लिए पेन की निब चाटते हैं. कंटेस्टेंट उनसे पूछते है 'आप ऐसा क्यों कर रहे हो. जब कलम ठीक से नहीं लिखती तो हम ऐसा ही करते हैं'. बिग बी जवाब देते हैं, 'हमारे बीच कोई अंतर नहीं है'.
इसके बाद बिग बी अपने बचपन के स्ट्रगल भरे दिन को याद करते हुए बताते हैं, 'जब हम बच्चे थे तो हमारे पास पेन नहीं थे. हमारे बापूजी 300-400 रुपये कमा लेते थे. हमें पेन कहां से मिलेंगे'.
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17: 'लाडली गुड़िया नहीं हो तुम...', वीकेंड का वार में Salman Khan ने लगाई Mannara Chopra की जमकर क्लास