Kaun Banega Crorepati 15: विक्की कौशल इन दिनों अपकमिंग फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' को लेकर चर्चा में हैं. हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है. इस फिल्म में मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर भी नजर आने वाली हैं. दोनों फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. जल्द ही वो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आएंगे. शो के प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हैं.
विक्की कौशल ने खोले राज
इस प्रोमो वीडियो में विक्की कैटरीना कैफ संग अपनी शादी से जुड़े इंटरेस्टिंग डिटेल शेयर करते नजर आए. एक कंटेस्टेंट विक्की से पूछती हैं कि आपसे एक सवाल है- आपकी शादी का मेन्यू किसने डिसाइड किया. तो इस पर विक्की कहते हैं जो नाशता था वो मैंने डिसाइड किया था क्योंकि उसमें छोले भटूरे, आलू के पराठे जरूरी थे. डिनर जो था वो कैटरीना ने डिसाइड किया. क्योंकि किसी कारणवश पंजाबियों को वैसे भी 8 बजे के बाद फर्क नहीं पड़ता कि क्या खा रहे हैं.
ये सुनकर अमिताभ बच्चन भी हंसने लग जाते हैं.
क्या है विक्की कौशल का गेम प्लान?
वहीं दूसरे वीडियो में विक्की कौशल और मानुषी की एंट्री दिखाई जाती है. अमिताभ उनसे पूछते हैं कि आपका गेम प्लान क्या है? इस पर विक्की कहते हैं कि पहले 5 सवाल तो किसी तरह पार कर ही लेंगे. बाकी 3 सवाल लाइफलाइन से हो जाएंगे. उसके बाद हमारी मिस वर्ल्ड रह चुकी हैं. तो इनकी GK की पढ़ाई तो कराई होगी. ये सुनकर अमिताभ कहते हैं कि भाईसाहब आज का शो 6th सवाल से शुरू होगा. ये सुनकर सभी ठहाके लगाकर हंसते हैं.
विक्की द ग्रेट इंडियन फैमिली के सॉन्ग 'कन्हैया ट्विटर पर आजा' पर भी डांस करते हैं. अमिताभ मानुषी को फूल देते भी नजर आते हैं.