KBC 15: केबीसी में 25 लाख के इस सवाल पर 'सम्राट मोर्यास' परिवार ने गेम को कर दिया क्विट, क्या आपको पता है सही जवाब?
Kaun Banega Crorepati 15: केबीसी 15 में 13वां प्रशन 25 लाख के लिए सामने आया जो था- अंटार्कटिका का एक क्षेत्र, क्वीन मॉड लैंड पर किस देश का दावा है? क्या आपको पता है सही जवाब?
KBC 15: इस बार के एपिसोड में फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलकर परिवार ने हॉट सीट पर जगह बनाई. शो में चिंदवाड़ा मध्यप्रदेश से जिनका शीर्षक था 'सम्राट मोर्यास'. खेल को आगे बढ़ाते हुए अमिताभ बच्चन ने पहला सवाल 1,000 हजार रुपये के लिए पूछा जो था- इनमें से कौन सा शब्द परिवार के पिता पक्ष के किसी व्यक्ति को दर्शाता है?
A. मामा
B. नानी
C. चाचा
D. मौसी
इसका सही जवाब देते हुए ऑप्शन C यानी चाचा बताया. जिसके साथ परिवार ने एक हजार रुपये जीत लिए. खेल को आगे खेलते हुए 'सम्राट मोर्यास' परिवार का सामना छठां सवाल यानी 20 हजार रुपये के लिए आया जो था- एक स्पर्शरेखा या टैंजेंट किसी वृत या सर्कल को कितने बिंदुओं पर स्पर्श करती है?
A. 0
B. 1
C. 5
D. 3
बीस हजार रुपये के सवाल का जवाब देने के लिए ऑप्शन B यानी 1 बताया. जो एकदम सही जवाब था. इसके बाद 40, 000 हजार के लिए सातवां सवाल आया जो था- इनमें से क्या मध्य प्रदेश से होकर गुजरती है?
A. कर्क रेखा
B. मकर रेखा
C. भूमध्य रेखा
D. प्रधान मध्याह् रेखा
इस सवाल का जवाब देने के लिए ऑप्शन A यानी कर्क रेखा बताया जो सही जवाब था. इसके बाद खेल को बेहतरीन तरीके से खेलते हुए 'सम्राट मोर्यास' परिवार के सामने आठवां प्रशन आया जो था- इनमें से कौन राज्यसभा में एक भी सांसद नहीं भेजता है?
A. केरल
B. बिहार
C. लक्षद्दीप
D. सिक्किम
इस सवाल का जवाब देने के लिए कंटेस्टेंट ने ऑप्शन C यानी लक्षद्दीप बताया जो एकदम सही जवाब निकला. इसके बाद 'सम्राट मोर्यास' परिवार के सामने नौवां सवाल 1, 60, 000 के लिए जो था- उपयुक्त रुप से, आजाद हिंद फौज की 'झांसी की रानी' रेजिमेंट की कमान संभालने वाले व्यक्ति का पहला नाम क्या था?
A. दुर्गा
B. सरस्वती
C. पार्वती
D. लक्ष्मी
इस सवाल का जवाब देने के लिए कंटेस्टेंट ने लाइफलाइन का इस्तेमाल किया जो कि डबल डिप के इस्तेमाल से उन्होंने ऑप्शन A बताया जो कि गलत निकला, इसके बाद ऑप्शन D बताया जो कि सही जवाब निकला. इसके आगे 10वां प्रशन आया जो कि 3, 20, 000 हजार के लिए था- शरीर क्रिया विज्ञान या चिकित्सा में 2023 का नोबेल पुरस्कार, इनमें से किसके विकास के लिए किए गए अग्रणी शोध के लिए दिया गया है?
A. कैंसर का उपचार
B. कोविड 19 का टीका
C. ह्रदय प्रत्यारोपण
D. एनेस्थीसिया
इस सवाल का जवाब देने के लिए कंटेस्टेंट ने ऑप्शन B यानी कोविड 19 का टीका बताया जो कि बिल्कुल सही जवाब निकला. इसी के साथ 'सम्राट मोर्यास' परिवार ने 3, 20, 000 की रकम अपने नाम कर ली. इसके आगे 11वां सवाल आया जो था 6, 40, 000 रुपये के लिए. ये सवाल पिक्चर पर आधारित था. जो था- 1985 का यह टिकट उन देशों के झंडे दिखा रहा है, जिन्होंने उस समय किस संगठन का गठन किया था?
A. आसियान
B. एससीओ
C. सार्क
D. बिम्सटेक
इस सवाल का जवाब देने के लिए 'सम्राट मोर्यास' फैमिली ने ऑप्शन C यानी सार्क बताया जो कि एकदम सही जवाब निकला. इसी के साथ इस परिवार ने 6, 40, 000 रुपये भी अपने नाम कर लिए. इसी के साथ 13वां प्रशन 25 लाख के लिए सामने आया जो था- अंटार्कटिका का एक क्षेत्र, क्वीन मॉड लैंड पर किस देश का दावा है?
A. न्यूजीलैंड
B. नॉर्वे
C. कनाडा
D. अर्जेंटीना
इस सवाल का जवाब देने के लिए 'सम्राट मोर्यास' परिवार ने बिना रिस्क लिए लाइफलाइन का इस्तेमाल किया. इसके बाद सवाल का जवाब देने के लिए कंटेस्टेंट ने गेम को यही क्विट कर दिया. इसी के साथ 'सम्राट मोर्यास' परिवार ने 12, 50, 000 की रकम अपने नाम की. आगे बिग बी ने सवाल के जवाब को गेस करने के लिए कहा तो ऑप्शन C बताया जो कि गलत था, सही उत्तर था ऑप्शन B यानी नॉर्वे.
यह भी पढ़ें: 'भाड़ में जा तू...', जब Salman Khan के साथ फोटो क्लिक ना होने पर भड़क गए थे Ashneer Grover