KBC 15: टीवी पर आने वाला क्विज गेम रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 15' लगातार सुर्खियों में बना रहता है. इस बार के एपिसोड में अजमेर, राजस्थान से अभिनव सिंह ने हॉट सीट पर जगह बनाई. अभिनव एक स्टूडेंट है. उन्होंने हॉट सीट पर बिग बी के सामने बताया कि मैंने आपके साथ 1 महीने पहले पीछे बैठकर फोटो क्लिक कराई थी और आज मै आपके सामने हॉट सीट पर बैठा हूं, ये मेरे लिए एक सपने जैसा है. 


आगे गेम शो खेलते हुए अमिताभ बच्चन ने 1 हजार के लिए पहला सवाल पूछा- संख्या 2 और 3 के बारे में इनमें से कौन सा कथन सही है?


A. दोनों सम संख्याएं हैं
B. दोनों 1 से विभाजित होते हैं
C. दोनों विषम संख्याएं हैं
D. दोनों का वर्ग एक ही है


अभिनव सिंह ने सही जवाब देते हुए ऑप्शन B बताया. इसी तरह कंटेस्टेंट ने आगे गेम को अच्छी तरह खेलते हुए सवालों के जवाब दिए. अभिनव के सामने आगे 1 लाख 60,000 के लिए सवाल जो आया वो था-


प्राचीन भारतीय साहित्य में यवन शब्द का प्रयोग मुख्यत किस संस्कृति के लोगों के लिए किया जाता था?


A. स्यासी
B. अरबी
C. चीनी
D. यूनानी


कंटेस्टेंट ने इस सवाल के लिए लाइफलाइन चुनीं, जिसके बाद उन्होंने दोस्त की मदद ली. इसके बाद ऑप्शन D यानी सही जवाब देते हुए अभिनव ने इस रकम को भी अपने नाम कर लिया. इसके बाद गेम को बेहतरीन तरीके से खेलेत हुए अभिनव के सामने 6, 40, 000 के लिए सवाल पूछा जो था-


2023 में, नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर, अंडमान और निकोबार द्दीप समूह के 21 द्दीपों का नाम किस पुरस्कार के प्राप्तकर्ताओं के नाम पर रखा गया था?


A. भारत रत्न
B. परमवीर चक्र
C. साहित्यअकादमी पुरस्कार
D. द्रोणाचार्य पुरस्कार


इस सवाल का भी अभिनव ने सही जवाब देते हुए 6, 40, 000 की रकम अपने नाम कर ली. इसके बाद उनके सामने 12, 50, 000 की राशि के लिए सवाल आता है जो था-


इनमें से किस इकाई का नाम एक वैज्ञानिक के नाम पर नहीं है?


A. रेडियन
B. सीवर्ट
C. कुलम्ब
D. ऐंग्स्ट्रॉम


इस सवाल का सही जवाब यानी ऑप्शन A बताकर अभिनव ने शानदार खेल खेला. बिग बी ने भी तारीफ करते हुए कहा कि आप अच्छी जानकारी रखते हैं. अमिताभ बच्चन ने कहा बिना कोई लाइफलाइन के बाद भी आपने अच्छा जवाब दिया. कंटेस्टेंट से अभिनेता ने पूछा कि 12, 50, 000 की जीती हुई रकम से अब आप क्या करेंगे. इसमें अभिनव बोलते हैं कि सर ये मेरी पहली कमाई है और इस रकम से मै अपनी आगे की पढ़ाई करना चाहूंगा. 




बिग बी ने आगे कंटेस्टेंट को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे का सवाल आपके लिए 25 लाख रुपये के लिए है. अगर आप चाहें तो गेम को क्विट भी कर सकते हैं. क्योंकि गलत जवाब देने पर आप की राशि कम हो जाएगी. इसके बाद 25 लाख की रकम के लिए अमिताभ बच्चन ने सवाल पूछा-


भारत की संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करने वाले पहले अमेरिकी राष्ट्रपति कौन थे?


A. फ्रेंकलिन डी रुजवेल्ट
B. ड्वाइट डी आइजनहॉवर
C. जॉन एफकेनेडी
D. रिचर्ड एम निक्सन


25 लाख रुपये के इस सवाल को सुनकर कंटेस्टेंट अभिनव सिंह के पसीने छूट गए. बिग बी ने कहा कि आपके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं है अगर आप गलत जवाब देते हैं तो सीधा तो 3, 20, 000 की रकम पर आ जाएंगे. इसके बाद अभिनव बोलते हैं कि नीचे रकम पर जाना नहीं है इसीलिए मैं गेम को यही क्विट करना चाहूंगा. 


आगे अमिताभ बच्चन इस सवाल का जवाब देने के लिए अनुमान लगाने के लिए कहते हैं जिसपर कंटेस्टेंट गलत जवाब देते हैं. बिग बी बोलते है सही हुआ आप आगे नहीं खेले. इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन B यानी ड्वाइट डी आइजनहॉवर. इसी के साथ अभिनव सिंह अपने साथ 12, 50, 000 हजार की रकम अपने साथ लेकर जाते हैं. 


 


यह भी पढ़ें:  50 साल की उम्र में भी सिंगल क्यों है Sakshi Tanwar? 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम एक्ट्रेस ने किया था चौंकाने वाला खुलासा