KBC 15: केबीसी 15 का हर एक एपिसोड काफी धमाकेदार तरीके से चल रहा है. इस शो में आने वाले हर एक कंटेस्टेंट के साथ बिग बी का मजाकिया अंदाज भी दर्शकों को काफी पसंद आता है. हाल ही में लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने एक हजार के लिए कंटेस्टेंट से सवाल पूछा जो था- दिवाली के पारंपरिक उत्सव में इनमें से क्या नहीं किया जाता है?
A. पतंग उड़ाना
B. रंगोली बनाना
C. दीये जलाना
D. लक्ष्मी पूजन
इस सवाल का जवाब देते हुए कंटेस्टेंट ने ऑप्शन A बताया जो कि एकदम सही जवाब था. दूसरे सवाल का सामना दो हजार रुपये के लिए जो था- किस धार्मिक ग्रंथ को पुराने और नए नियम में विभाजित किया जा सकता है?
A. ज़ेण्ड अवस्ता
B. कुरान
C. बाइबल
D. गुरु ग्रंथ साहिब
कंटेस्टेंट ने जवाब देते हुए ऑप्शन C बताया जो था कि एकदम सही जवाब था. इसके आगे बढ़ते गेम को खेलते हुए अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट से 8वां प्रशन 80, 000 के लिए पूछा जो था- फिट्ज़रॉय गार्डन्स जैसे स्थलों वाला कौन सा शहर, ऑस्ट्रलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन करता है?
A. सिडनी
B. मेलबर्न
C. एडिलेड
D. पर्थ
इस सवाल का जवाब देते हुए कंटेस्टेंट ने ऑप्शन B यानी मेलबर्न बताया. बता दें कि हॉट सीट पर बैठी कंटेस्टेंट के साथ बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा भी उनकी मदद करने के लिए मौजूद थे. आगे गेम को बढ़ाते हुए बिग बी ने 9वां प्रशन पूछा जो था- यह डाक टिकट महिला शिक्षा की किस पथ-प्रदर्शक की स्मृति में जारी किया गया है, जिनके नाम पर पुणे विश्र्वविघालय का नाम है?
A. ताराबई शिंदे
B. रमाबाई रानडे
C. आनंदीबाई जोशी
D. सावित्रीबाई फुले
इस सवाल का जवाब देते हुए कंटेस्टेंट ने ऑप्शन D यानी सावित्रीबाई फुले बताया जो कि सही जवाब था. इसी के साथ कंटेस्टेंट ने 1, 60, 000 रुपये की रकम अपने नाम कर ली. आगे गेम को बेहतरीन तरीके से खेलते हुए बिग बी ने 12वां प्रशन पूछा जो 12, 50, 000 के लिए था- इनमें से किसने 2022 में अपने देश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा नहीं दिया था?
A. लिज ट्रस, यूनाइटेड किंगडम
B. जैसिंडा आर्डर्न, न्यूजी लैंड
C. रानिल विक्रमसिंघे, श्रीलंका
D. मारियो ड्रागी, इटली
इस सवाल का जवाब देते हुए कंटेस्टेंट ने ऑप्शन B यानी जैसिंडा आर्डर्न, न्यूजी लैंड बताया जो कि सही जवाब था, इसी के साथ उन्होंने 12, 50, 000 की रकम अपने नाम कर ली. आगे उनका सामना 25 लाख के सवाल से होता है जो था- इनमें से किस अमेरिकी राज्य का नाम किसी अंग्रज शासक के सम्मान में नहीं रखा गया है?
A. वर्जीनिया
B. जॉर्जिया
C. उत्तरी कैरोलिना
D. मैरीलैंड
25 लाख के इस सवाल का जवाब देने में कंटेस्टेंट काफी कन्फयूज दिखीं, जिसके बाद बिग बी ने कहा आप गेम क्विट कर सकती हैं, वरना गलत जवाब देने पर आप रकम पर नीचे चली जाएंगी, इसके बाद वह गेम को इस सवाल के साथ 12, 50, 000 रकम जीतकर गेम को क्विट कर देती हैं. बाद में बिग बी बताते हैं कि इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन D यानी मैरीलैंड था.