Kaun Banega Crorepati 15: कौन बनेगा करोड़पति 15 शो काफी धमाकेदार चल रहा है. इस सीजन को पहला करोड़पति मिल चुका है. अब हाल ही में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के रहने वाले जसलीन कुमार ने एक करोड़ रुपये जीत लिए हैं. शो में बिग बी को कंटेस्टेंट ने बताया कि वह एक साधारण परिवार से आते हैं.


केबीसी में मैकेनिक के बेटे ने जीते 1 करोड़ रुपये


जसलीन कुमार विकासखंड रानी की सराय के अवंतिकापुरी (आंवक) गांव के एक साधारण परिवार के मोटर मैकेनिक रामसूरत चौहान के बेटे हैं. आजमगढ़ शहर के एक कपड़ा शोरूम में बतौर सेल्समैन काम करने वाले जसलीन कुमार पैसों के अभाव में स्नातक की भी शिक्षा ग्रहण नहीं कर सके. मां राधिका देवी घरेलू महिला हैं. जसलीन कुमार की शादी हो चुकी है और दो बच्चे भी हैं.



कंटेस्टेंट से जब बिग बी ने पूछा कि सबकी एक मनोकामना होती है कि वह रकम जीतने के बाद उसका क्या करने वाले है. तो अमिताभ बच्चन ने पूछा आपके मन में क्या इच्छा है तो उन्होंने बताया कि वह इस रकम से अपना घर बनवाएंगे. उनका घर अभी आधा कच्चा है और आधा पक्का है इसीलिए सबसे पहले वह अपने मां-बाप के लिए अच्छा पक्का मकान बनवाएंगे.


कंटेस्टेंट ने बिग बी को बताया क्या करेंगे इस रकम का


जसलीन कुमार ने आगे बताया कि अच्छा घर मेरे छोटे भाई-बहनों और माता-पिता का हमेशा से सपना रहा है. इसके अलावा कागज का दोना और पत्तल बनाने वाली मशीन खरीदकर स्टार्टअप शुरू करने की भी योजना है. मेरी पत्नी को भी ब्यूटीशियन के कामों में दिलचस्पी है. मैं उनके लिए और अपने दोनों बच्चों की शिक्षा के लिए भी कुछ करना चाहूंगा. केबीसी के इस एपिसोड का प्रसारण बुधवार को किया जाएगा.


 


यह भी पढ़ें: 'तुमने मेरा सबकुछ छीन लिया...' Salman Khan की एक्स सोमी अली का फिर फूटा एक्टर पर गुस्सा, Katrina Kaif को लेकर कही ये चौंकाने वाली बात