Kaun Banega Crorepati Prize Money: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के मेगा शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 भी हर शो की तरह धमाकेदार चल रहा है. केबीसी को देखना लोग काफी पसंद करते हैं. हाल ही में इस शो को अपना पहला करोड़पति मिल गया है.


एक करोड़ जीतने वाले को टैक्स कटने के मिलेगाबाद कितना ?


पंजाब के रहने वाले जसकरण ने 1 करोड़ रुपये जीते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केबीसी शो में 1 करोड़ जीतने वाले के हाथ में टैक्स कटने के बाद कितने पैसे आएंगे? चलिए जानते हैं...


 






बता दें कि केबीसी के शो में इनाम में जीती हुई राशि से टैक्स चुकाना पड़ता है. आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि किसी भी कंटेस्टेंट ने अपनी मेहनत से रकम हासिल की है तो उसपर टैक्स क्यों वसूला जाएगा. तो हम आपको बता देते हैं दरअसल इनकम टैक्स विभाग इन पैसों पर स्लैब के बजाए सीधे 30 फीसदी का टैक्स वसूलता है. 


जसकरण को मिलेंगे सिर्फ इतने पैसे


इसके अलावा जीती हुई धनराशि के टैक्स पर चार फीसदी का सेस भी लिया जाता है.  इसीलिए इस शो में जो एक करोड़ रुपये जीतता है, उसे पूरे 1 करोड़ रुपये नहीं मिलते हैं. रिपोर्ट के अनुसार कौन बनेगा करोड़पति में 1 करोड़ जीतने वाले कंटेस्टेंट को 30 प्रतिशत आयकर काटकर बाकी की धनराशि दी जाती है. इसका मतलब 1 करोड़ जीतने वाले विजेता को असल में सिर्फ 70 लाख रुपये के आस-पास ही मिलते हैं. 


रकम में से कटता है टैक्स और सेस


जसकरण ने केबीसी के शो में जो 1 करोड़ की रकम जीती हैं इसमें से काटे गए टैक्स की रकम पर उन्हें 4 फीसदी सेस के रुप में भी चुकाने होंगे. सेस एजुकेशन और कृषि क्षेत्र के लिए वसूला जाता है. इसीलिए 33 लाख रुपये के टैक्स पर 4 फीसदी सेस भी चुकाना होगा. जो कि 1.32 लाख रुपये होगा. 


केबीसी के 15वें सीजन के पहले करोड़पति पंजाब के जसकरन सिंह विजेता बने हैं. उन्‍होंने अमिताभ बच्‍चन के सवालों के जवाब देकर पूरे 1 करोड़ रुपये का इनाम जीता है. लेकिन उनके हाथ में सिर्फ राश‍ि में कटौती होने के बाद ही खाते में जाएगी.


 


यह भी पढ़ें: Janmashtami 2023: कृष्ण भक्ति में लीन हुईं चारु असोपा, पिंक कलर के आउटफिट में बेटी जियाना के साथ ऐसे हुईं तैयार