Kaun Banega Crorepati 15 Rahul Nema: कौन बनेगा करोड़पति 15 में शुक्रवार की रात को अमिताभ बच्चन के सामने राहुल नेमा हॉट सीट पर बैठे थे. राहुल ने गेम में अच्छे से खेलकर 50 लाख रुपए जीते. लेकिन इसके आगे वह 1 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब देने पर अटक गए.
1 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब देने पर अटक गए राहुल नेमा
भोपाल के बैंक अफसर राहुल नेमा एक ऐसी बीमारी से ग्रस्त हैं, जिसकी वजह से उनके 360 फ्रैक्चर हो चुके हैं. राहुल की स्टोरी सुनकर बिग बी भी काफी भावुक हो गए. राहुल का हौसला देख अमिताभ बच्चन भी तारीफ किए बिना नहीं रह सके. राहुल कुमार नेमा एक ऐसी बीमारी से पीड़ित हैं, जिसके कारण उनके अब तक 360 फ्रैक्टर हो चुके हैं. स्थिति ऐसी है कि जरा सा भी जोर पड़ते ही हड्डी टूट जाती है. लेकिन उनका हौसला बुलंद रहता है.
क्या आपको पता है सही जवाब?
केबीसी 15 के शुक्रवार के एपिसोड में राहुल नेमा 1 करोड़ के सवाल पर अटक गए. बिग बी ने पूछा कि किस पूर्व मुख्यमंत्री को साहित्य अकादमी पुरुस्कार मिला है? इसके ऑप्शन है- बीजू पटनायक, ज्योति बासु, वीरप्पा मोइली, ईएमएस नंबूदरीपाड... आपको बता दें कि इस सवाल का सही जवाब है- वीरप्पा मोइली. इस सवाल का जवाब देने में राहुल अटक गए और उन्होंने खेल को क्विट कर दिया. इस वजह से वह इस शो से लखपति बनकर निकलें.
राहुल एक सरकारी बैंक में असिस्टेंट मैनेजर हैं. उनकी हाइट 3 फीट से भी कम है. सोनी टीवी पर शो का प्रोमो भी दिखाया जा रहा है. शो में आए राहुल ने अपनी स्टोरी बताते हुए कहा कि 20 हजार में से हर एक व्यक्ति को यह बीमारी हो जाती है. उन्होंने बताया कि सोत समय भी उनको फ्रैक्चर हो सकता है. जब भी उनके साथ ऐसा होता है तो उन्हें एक्स-रे करवाकर प्लास्टर करवाना पड़ता है.