KBC 15 में Shubham Gangrade के हाथ से निकली 1 करोड़ की रकम, क्या आप जानते हैं इस सवाल का सही जवाब?
Kaun Banega Crorepati 15: केबीसी शो में शुभम ने एक दिन पहले ही 50 लाख रुपए जीते थे, हाल ही में उनका सामना एक करोड़ के सवाल से हुआ. लेकिन केबीसी के दूसरे करोड़पति बनने से शुभम गंगराड़े चूक गए.
KBC 15: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 को अपना पहला करोड़पति मिल गया है. लेटेस्ट एपिसोड में केबीसी के दूसरे करोड़पति बनने से शुभम गंगराड़े चूक गए हैं. हाल ही में दिखाया गया था कि शुभम ने 50 लाख रुपये तक की रकम जीत ली थी.
शुभम गंगराड़े के हाथ से निकली 1 करोड़ की रकम
गेम में आगे उनका मुकाबला 1 करोड़ के सवाल के लिए हुआ, लेकिन बिग बी के इस सवाल का सही जवाब देने में शुभम गंगराड़े नाकाम हो गए. चलिए जानते हैं क्या आपको इस सवाल का सही जवाब पता है या नहीं?
View this post on Instagram
केबीसी शो में शुभम ने एक दिन पहले ही 50 लाख की रकम जीत ली थी, बीते एपिसोड में जब उनका सामना एक करोड़ के सवाल से सामना हुआ. खेल की शुरुआत होते ही अमिताभ बच्चन ने उनके बारे में फैंस को इंट्रोडक्शन दिया और इसके बाद उनके सामने एक करोड़ का सवाल पेश किया.
एक करोड़ की रकम के लिए सवाल- 6 अगस्त 1945 को, हिरोशिमा पर पहला परमाणु बम गिराने वाले विमान का नाम किसके नाम पर रखा गया था.
1. एक पौराणिक अस्त्र
2. एक फिल्मी पात्र
3. विमान चालक की मां
4. वो जगह जहां उसे बनाया गया था
इस सवाल को सुनकर शुभम काफी कन्फ्यूज दिखाई दिए. इसके बाद उन्होंने गलत जवाब ना देने के बजाए गेम को ही क्विट करने का फैसला किया. शुभम गंगराड़े अगर इस सवाल का जवाब सही दे देते तो वह कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 के दूसरे करोड़पति बन जाते लेकिन उनके हाथ से ये मौका निकल गया.
1 करोड़ के सवाल का सही जवाब विमान चालक की मां था
बता दें कि गेम को क्विट करने से पहले 1 करोड़ के सवाल के लिए शुभम एक ऑप्शन गैस करना चाहता था, लेकिन शुभम ने पहले ऑप्शन यानी एक पौराणिक अस्त्र जवाब दिया था. जो कि गलत जवाब था. अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट शुभम को बताया कि इसका सही जवाब ऑप्शन तीसरा विमान चालक की मां था. बिग बी ने कहा कि विमान का नाम इनोला गे था और इस हमले में 1 लाख से अधिक लोगों की जान गई थी.
यह भी पढ़ें: जब Rubina Dilaik अभिनव शुक्ला से लेने वाली थी तलाक, आज पति के साथ ऐसे जीती हैं जिंदगी