KBC 16: लाइफलाइन यूज करने के बाद भी वैष्णवी भारती नहीं दे पाई 12 लाख, 50 हजार के सवाल का जवाब, क्या आपको पता है?
Kaun Banega Crorepati 16: वैष्णवी भारती ने बिग बी के सामने बताया कि इस शो में जीती हुई रकम से उनकी इच्छा है कि उन्हें अपने परिवार के लिए घर बनाना है. साथ ही अपने पिता का मेडिकल बीमा भी करवाना है.
![KBC 16: लाइफलाइन यूज करने के बाद भी वैष्णवी भारती नहीं दे पाई 12 लाख, 50 हजार के सवाल का जवाब, क्या आपको पता है? kaun banega crorepati 16 amitabh bachchan ask vaishnavi bharti 1250000 question do you know the right answer KBC 16: लाइफलाइन यूज करने के बाद भी वैष्णवी भारती नहीं दे पाई 12 लाख, 50 हजार के सवाल का जवाब, क्या आपको पता है?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/15/69959666d7c6ca9ac9a0bf61efc6e6251723687178355618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन की 12 अगस्त से धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने दर्शकों के लिए छोटे पर्दे पर वापसी कर चुके हैं. इस बार शो काफी कुछ नया देखने को भी मिला. 'कौन बनेगा करोड़पति' भारत के सबसे पॉपुलर टीवी गेम शो में से एक है. साल 2000 में इस शो का प्रीमियर हुआ था. बीती रात 9 बजे शो का तीसरा एपिसोड टेलीकास्ट हुआ. इस दौरान झारखंड के झुमरी तलैया से वैष्णवी भारती को हॉट सीट पर देखा गया. वैष्णवी ने शानदार तरीके से गेम की शुरुआत की.
वैष्णवी भारती नहीं दे पाई 12 लाख, 50 हजार के सवाल का जवाब
'केबीसी 16' में आई वैष्णवी भारती ने बिग बी के सामने बताया कि इस शो में जीती हुई रकम से उनकी इच्छा है कि उन्हें अपने परिवार के लिए घर बनाना है. साथ ही अपने पिता का मेडिकल बीमा भी करवाना है. इतना ही नहीं वैष्णवी को अपनी पढ़ाई भी पूरी करनी है. उन्होंने बताया कि वह BPSC की तैयारी कर रही हैं. उनके पास मां नहीं हैं, लेकिन अपने पिता के सपोर्ट से वह अपना घर चला रही हैं. 21 साल की वैष्णवी भारती की कहानी सुनकर अमिताभ बच्चन भी हैरान रह गए.
View this post on Instagram
वैष्णवी भारती ने शानदार तरीके से गेम खेलकर 6,40,000 रुपये जीते. साथ ही सुपर संदूक और सुपर सवाल के जरिए उन्होंने 90,000 रुपये भी कमाए. लेकिन 12वें सवाल पर वैष्णवी का खेल खत्म हो गया. लाइफलाइन लेने के बाद भी सही जवाब ना मिलने पर उन्होंने गेम क्विट कर दिया. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वो सवाल क्या था.
12,50,000 के लिए क्या था सवाल?
नागी और नकटी पक्षी अभयारण्य भारत से किस सूची में जोड़े गए हैं, जिससे कुल भारतीय प्रविष्टियां 82 हो गई हैं?
ऑप्शन-
- रामसर वेटलैंड साइट्स
- यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल
- टाइगर रिजर्व
- आईयूसीएन रेड लिस्ट
वैष्णवी ने अपनी आखिरी लाइफलाइन यूज करने के लिए वीडियो कॉल ए फ्रेंड का यूज करने के बाद दोस्त जवाब नहीं दे सका. इसके बाद कंटेस्टेंट भी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन A- रामसर वेटलैंड साइट्स था. बिग बी ने कहा कि अगर उन्होंने इस सवाल का सही जवाब दे दिया होता तो वह 12,50,000 जीत सकती थी. इसी के साथ वैष्णवी भारती 6,40,000 रुपए लेकर घर लौट गईं. बता दें कि शो के दूसरी कंटेस्टेंट दीपाली सोनी भी इतनी ही रकम जीत पाई थी. अब सुधीर कुमार 'कौन बनेगा करोड़पति 16' की चौथे कंटेस्टेंट चुने गए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)