Kaun Banega Crorepati 16: टाटा ग्रुप के उद्योगपति रतन टाटा 9 अक्टूबर को दुनिया से विदा हो गए. देश में दूसरे सबसे बड़े सम्मान पद्म विभूषण से सम्मानित रतन टाटा को अमिताभ बच्चन ने अपने शो कौन बनेगा करोड़पति याद किया है. इस दौरान अमिताभ बच्चन ने एक किस्सा सुनाया जिसमें एक कॉल करने के लिए रतन टाटा ने उनसे पैसे मांगे थे. ये घटना लंदन एयरपोर्ट की थी. 


रतन टाटा को लेकर बिग बी ने कहा ये


कौन बनेगा करोड़पति के एपिसोड में फरहान खान और बोमन ईरानी की मौजूदगी में अमिताभ बच्चन ने कहा- क्या आदमी थे वो मैं बता नहीं सकता. कितने ही साधारण इंसान थे. एक बार हुआ ये कि हम दोनों ही एक प्लेन में जा रहे थे लंदन. जब हम हीथ्रो एयरपोर्ट उतरे तो देखा कि जो लोग उनको लेने आए होंगे वो चले गए होंगे. वो फोन करने गए और मैं भी उधर ही खड़ा था. कुछ देर बाद वो बाहर मेरे पास आए और उन्होंने पूछा- अमिताभ क्या मुझे कुछ पैसे उधार दे सकते हो? फोन कॉल करने के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं.






टाटा की प्रोड्यूस फिल्म में अमिताभ ने किया था काम
अमिताभ बच्चन और रतन टाटा एक बॉलीवुड कनेक्शन भी है. अमिताभ बच्चन ने एक फिल्म में काम किया था जिसे रतन टाटा ने प्रोड्यूस किया था. फिल्म का नाम था एतबार. 2004 में आई इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर में बिपाशा बसु और जॉन अब्राहम भी मेन कैरेक्टर में थे. फिल्म को विक्रम भट्ट ने डायरेक्ट किया था. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अच्छी कमाई नहीं कर सकी थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी लागत भी नहीं निकाल पाई थी. 


रतन टाटा ने अपने देखरेख में टाटा ग्रुप को एक के बाद एक बड़े मुकाम पर पहुंचाया था. सिर्फ देश में ही नहीं उन्होंने टाटा कि एक ग्लोबल इमेज बनाई थी. उन्होंने ब्रिटेन में कई बड़ी कंपनियों का अधिग्रहण किया था. देश में आम जनमानस की सुविधा का ध्यान रखते हुए छोटी लखटकिया कार नैनो मार्केट में उतारा था. 


ये भी पढ़ें- सगाई के बाद पहली बार साथ स्पॉट हुए शोभिता-नागा, होने वाले ससुर नागार्जुन संग एक्ट्रेस की दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग