KBC 16: ज्यादा पैसे कमाने के लिए रेस कोर्स जाते थे अमिताभ बच्चन, फिर पिता ने लिखा था बिग बी को खत और...
KBC 16: अमिताभ बच्चन ने केबीसी 16 में एक बार फिर अपनी लाइफ से जुड़ा किस्सा सुनाया. दरअसल सुपरस्टार ने बताया कि वे ज्यादा पैसे कमाने की चाह में रेसकोर्स भी जाया करते थे.
![KBC 16: ज्यादा पैसे कमाने के लिए रेस कोर्स जाते थे अमिताभ बच्चन, फिर पिता ने लिखा था बिग बी को खत और... Kaun Banega Crorepati 16 Amitabh Bachchan revealed he used to go race course for extra earning but father letter changed him KBC 16: ज्यादा पैसे कमाने के लिए रेस कोर्स जाते थे अमिताभ बच्चन, फिर पिता ने लिखा था बिग बी को खत और...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/26/c9d5b6bca806754f0ed0332360d868051732614027168209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KBC 16: बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन इन दिनों पॉपुलर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ होस्ट कर रहे हैं. इस क्विज गेम शो के मंच पर एक्टर बिग बी अपनी लाइफ से जुड़ी घटनाओं और दिलचस्प किस्सों का खुलासा करते रहते हैं. हाल ही में, उन्होंने खुलासा किया कि वे ज्यादा कमाई के लिए रेस कोर्स जाते थे.फिर पिता एक एक खत ने उनका मन बदल दिया था.
ज्यादा पैसे कमाने के लिए रेस कोर्स जाते थे अमिताभ बच्चन
बता दें कि सुपरस्टार केबीसी 16 के दौरान एक प्रतियोगी से रेस कोर्स के बारे में बात करते नजर आते हैं. इस दौरान अमिताभ बच्चन खुलासा करते हैं कि वे एक्स्ट्रा कमाई के लिए वहां जाते थे. बिग बी कहते हैं, “मैं यह सब इसलिए कह रहा हूं क्योंकि एक समय था, जब मैं कोलकाता में काम करता था, वहां एक रेस कोर्स भी था. मैं 300-400 रुपये कमाता था लेकिन यह गुजारे के लिए काफी नहीं थे. इसलिए मैं ज्यादा पैसे कमाने की उम्मीद में उस रेस कोर्स में जाता था. मैं अपने माता-पिता के साथ भी सब कुछ शेयर किया करता था और मैंने उन्हें रेस कोर्स जाने के बारे में भी बताया था.”
View this post on Instagram
पिता के खत के बाद बदल गया था बिग बी का मन
बिग बी ने आगे खुलासा किया, “ उन्होंने कुछ नहीं कहा लेकिन मुझे अपने पिता से एक पत्र मिला और उन्होंने लिखा, 'धन खर्च करने के लिए जब तक खून पसीना न निकले उसको प्राप्त नहीं करना चाहिए.' यह उनका संकेत था कि मुझे उस स्थान पर कभी नहीं जाना चाहिए और मैंने उनकी बात मानी.”
संघर्ष के बाद बॉलीवुड के शहंशाह बनें अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन का शुरुआती करियर संघर्षों से भरा रहा. 1973 में आई जंजीर की सफलता से पहले उनकी कई फिल्में फ्लॉप हुई थी. लेकिन सफलता के शिखर पर पहुंचने के बाद मेगास्टार को अपने जीवन के सबसे चुनौतीपूर्ण दौर का सामना करना पड़ा. 1990 के दशक की शुरुआत में, उनकी प्रोडक्शन कंपनी, एबीसी कॉर्प दिवालिया हो गई, जिससे उन पर 90 करोड़ रुपये का भारी कर्ज चढ़ गया था. हालांकि बिग बी की किस्मत फिर चमकी और आज वे ना केवल बड़े पर्दे पर बल्कि छोटे पर्दे पर भी छाए हुए हैं.
ये भी पढ़ें: ना शाहरुख खान ना सलमान खान... ये है देश का सबसे पॉपुलर एक्टर, 45 साल के इस सुपरस्टार ने दी हैं 8 ब्लॉकबस्टर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)