KBC 16: एक दिन में तीन शिफ्ट में काम करते थे अमिताभ बच्चन, बोले- मैं सुबह 7 बजे से अगले दिन के 6 बजे तक करता था शूटिंग
KBC 16: कौन बनेगा करोड़पति में बिग बी अपनी लाइफ से जुड़े किस्से सुनाते रहते हैं. वहीं केबीसी 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि वे तीन-तीन शिफ्ट में काम किया करते थे.
KBC 16: क्विज गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 16वां सीजन भी टीवी पर धूम धमाल मचा रहा है. शो के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत गणपति उत्सव और होस्ट अमिताभ बच्चन की प्रार्थना के साथ होती है.इसके बाद फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड में सुमित्रा दिनेश कपाडे हॉटसीट पर पहुंचने में कामयाब होती हैं. सुमित्रा गुजरात से हैं और एक होममेकर और फुलटाइम मां हैं. इस दौरान बिग बी खुलासा करते हैं कि वे 3 शिफ्ट में काम करते थे.
कंटेस्टेंट सुमित्रा के पति को बिग बी ने दी ये सलाह
सुमित्रा 1000 रुपये के इमेज बेस्ड सवाल का सही उत्तर देती हैं. इसके बाद उनके सामने फिल्म बेस्ड सवाल आता है और बिग बी उनसे पूछते हैं कि क्या वह अपने पति के साथ फिल्में देखने जाती हैं. इस पर सुमित्रा कहती हैं, “वह थोड़ा बोरिंग है. मैं उसे बाहर जाने के लिए कहती हूं लेकिन मुझे जो पसंद है उसमें उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है.” ये सुनकर बिग बी कंटेस्टेंट सुमित्रा के पति से कहते हैं, ''भाई साब थोड़ी पिक्चर देखने जाइये. जो आपसे बात कर रहा है, वो भी पिक्चर में काम करता है. मुझे भी प्रेरणा मिलेगी. जाइये अपनी पत्नी के साथ.”
AB hain humaare contestants ke sabse bade cheerleader!
— sonytv (@SonyTV) September 9, 2024
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, Mon-Fri raat 9 baje sirf #SonyEntertainmentTelevision par.@SrBachchan#KBConSonyTV #KBC16 #KBC2024 pic.twitter.com/r9GZWOPZU1
कंटेस्टेंट सुमित्रा पर है घर का लोन
कंटेस्टेंट सुमित्रा के पति एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर हैं. वह बताती हैं कि उन्हें 16 लाख रुपये के लोन पर घर मिला है, जिसमें से 13 लाख रुपये लोन राशि है. वह कहती हैं, ''मैंने सोचा था कि अपने घर में रहने के बाद जिंदगी आसान हो जाएगी लेकिन लोन के कारण जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं. वह मुझे अपनी लक्ष्मी कहते रहते हैं और केबीसी के जरिए मैं उनका बोझ कम करना चाहती हूं.'
इस दौरान सुमित्रा के पति ने बताया कि वह 13-14 घंटे काम करते हैं. वहीं कंटेस्टें ने कहा कि वह एक कपड़ा इंडस्ट्री में शामिल हो गई थी जहां वह साड़ियों पर पत्थर लगाने के लिए 4 रुपये कमाती थी. उन्होंने कहा, ''8-9 घंटे काम करने के बाद मैं 50-60 रुपये कमा लेती थी. मैंने 2-3 महीने काम किया और फिर वो नौकरी छोड़ी दी. इसके बाद मैंने केबीसी में आने के बारे में सोचा. इसके बाद सुमित्रा सुपर सवाल का सही उत्तर देती है और दुगना अस्त्र पावर जीत जाती है.
अमिताभ ने पिता हरिवंश राय का सुनाया किस्सा
इस दौरान सुमित्रा बिग बी से पूछती हैं, "क्या आपकी पत्नी भी मेरी तरह परिवार के साथ पर्याप्त समय न बिताने की शिकायत करती हैं?"इस पर बिग बी बताते हैं, ''जब भी कोई मुझसे व्यक्तिगत सवाल पूछता है, तो जवाब देना मुश्किल हो जाता है और मेरे पास इसका एक आदर्श उदाहरण है. मेरे पिता एक प्रतिष्ठित कवि थे और हमारी आर्थिक स्थिति उतनी मजबूत नहीं थी।.इसलिए वह एक्स्ट्रा पैसे कमाने के लिए अलग-अलग कवि सम्मेलनों में परफॉर्म करने के लिए देर रात निकल जाते थे. उन्हें 400-500 रुपये मिल जायेंगे और उससे परिवार की मदद हो जायेगी. जब मैं कहता था कि वह हमारे साथ समय नहीं बिता रहे हैं, तो वह जवाब देते थे 'बेटा, पैसा बहुत मुश्किल से मिलता है.''
तीन शिफ्ट में काम करते थे अमिताभ बच्चन
उन्होंने आगे कहा, 'कई साल बीत गए और मैं फिल्म इंडस्ट्री में आया. मैं तीन शिफ्टों में काम करता था - सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक फिल्म, दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक दूसरी फिल्म, रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक तीसरी फिल्म की शिफ्ट और फिर आप सुबह 7 बजे काम पर लग जाते थे. एक दिन मेरे पिता ने मेरा दरवाजा खटखटाया और कहा कि मैं पर्याप्त समय नहीं बिता पा रहा हूं और मैंने जवाब दिया, 'बाबूजी, पैसा बहुत मुश्किल से मिलता है.' इसके बाद अमिताभ ने ये भी कहा, “पत्नी जी इतना नहीं बोलती है क्योंकि ये कहानी मैं बहुत बार सुना चुका हूं.”
Apni mehnat aur lagan ki wajah se hi aaj AB yahan tak pohonche hain!
— sonytv (@SonyTV) September 9, 2024
Dekhiye #KaunBanegaCrorepati, Mon-Fri raat 9 baje sirf #SonyEntertainmentTelevision par.@SrBachchan#KBConSonyTV #KBC16 #KBC2024 pic.twitter.com/vMBkkFQyCj