जब Amitabh Bachchan को उल्टे हाथ से लिखने पर पड़ी थी पिता की डांट, बिग बी ने केबीसी के मंच पर शेयर किया किस्सा
KBC 16: 'केबीसी 16' के लेटेस्ट एपिसोड में बिग बी ने कंटेस्टेंट के सामने अपने बचपन का एक किस्सा शेयर किया. अमिताभ बच्चन ने बताया कि, 'जब मैं 4 या 5 साल का था, तो मैं अपने बाएं हाथ से लिखता था.'
Kaun Banega Crorepati Season 16: 'कौन बनेगा करोड़पति 16' इन दिनों काफी धमाकेदार तरीके से चल रहा है. बिग बी हमेशा की तरह अपने अलग अंदाज में ही होस्ट कर रहे हैं. 'केबीसी 16' के लेटेस्ट एपिसोड में महाराष्ट्र के कृष्णा सेलुकर को अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. कृष्णा ने शानदार तरीके से गेम खेला. साथ ही अपनी कहानी शेयर करते हुए उन्होंने बिग बी को भी इमोशनल कर दिया.
जब बिग बी को लेफ्टी होने पर पड़ी पिता से डांट
होस्ट अमिताभ बच्चन पहला सवाल 20,000 रुपये के लिए कृष्णा को देते हैं. जो था- ये किस धर्म का पूजा स्थल है? कृष्णा ने ऑप्शन B) बौद्ध धर्म को चुना. कुछ सवालों के जवाब देने के बाद बिग बी कृष्णा से बातचीत करते हैं और पूछते हैं कि वह इन दिनों क्या कर रहे हैं. कृष्णा ने खुलासा किया कि वह एमपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे है. उन्होंने आगे बताया कि वह पुणे में एक हॉस्टल में रह रहे हैं.
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन के साथ एक दिल छू लेने वाली बातचीत में कृष्णा ने आठ लोगों के साथ एक ही हॉस्टल के कमरे को शेयर करने का किस्सा बताया, जो कोलकाता में करीबी क्वार्टर में रहने की बिग बी की की यादों से मेल खाता है. वह कहते हैं, 'अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद मैं नौकरी ढूंढने के लिए कोलकाता गया और सौभाग्य से मुझे वहां नौकरी मिल गई. वे मुझे 400 रुपये हर महीने देते थे. उन दिनों मैं भी एक कमरे में 8 लोगों के साथ रहता था. बहुत मजा आता था क्योंकि हम लोग आठ और पलंग थे दो, हमें कभी जमीन पर सोना पड़ता था कभी इधर उधर, लेकिन हम आपस में बहुत खुश रहते थे.'
बिग बी ने केबीसी के मंच पर शेयर किया किस्सा
इसी के साथ अमिताभ बच्चन ने बचपन की एक यादगार किस्से का खुलासा करते हुए बताया कि बचपन में बाएं हाथ से लिखने के लिए उनके पिता ने उन्हें डांटा था, जिसकी वजह से उन्होंने इसके बजाय अपने दाहिने हाथ से लिखना शुरू कर दिया था. दूसरी ओर, कृष्णा ने बताया कि वह दोनों हाथों से लिख सकते हैं.
View this post on Instagram
इसपर बिग बी कहते हैं, 'सर आपकी और हमारी जोड़ी बहुत जमने वाली है... मैं भी लेफ्टी हूं लेकिन मैं अपने दाहिने हाथ से भी लिखता हूं. जब मैं लगभग 4 या 5 साल का था, तो मैं अपने बाएं हाथ से लिखता था. हालांकि मेरे पिता ने मुझे डांटा और जोर देकर कहा कि मैं दाहिने हाथ से लिखना शुरू कर दूं. इसलिए मैंने दाएं हाथ से लिखना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: Sobhita Dhulipala संग धूमधाम से दूसरी शादी क्यों नहीं करना चाहते Naga Chaitanya ? एक्टर ने बताई चौंकाने वाली वजह