Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन के ग्रेजुएशन में आए थे इतने कम नंबर, बोले- पहली बार जब गए तो फेल हो गए
Kaun Banega Crorepati 16: कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन ने अपनी पढ़ाई को लेकर बात की. उन्होंने बताया कि ग्रेजुएशन के समय उन्हें साइंस समझने में दिक्कत होती थी.
Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन इन दिनों पॉपुलर शो कौन बनेगा करोड़पति 16 होस्ट कर रहे हैं. इस शो में अमिताभ अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी चीजें अक्सर फैंस के साथ शेयर करते हैं. साथ में अमिताभ हंसी-मजाक से शो का माहौल मजेदार कर देते हैं. हाल ही के एपिसोड में अमिताभ ने अपनी पढ़ाई से जुड़ी बात बताई. अमिताभ ने बताया कि ग्रेजुएशन में उन्हें खराब मार्क्स मिले थे और उन्हें साइंस समझने में दिक्कत होती थी.
ग्रेजुएशन में अमिताभ की ऐसी हो गई थी हालत
अमिातभ ने कहा- BSc कर लिया, बिना जाने कि क्या होता है BSc. साइंस में अच्छे नंबर आए तो हम एप्लाई कर दिए. 10 साल में हमने सीखा था साइंस में स्कोप है वो 45 मिनट में खत्म कर दिया. पहली बार जब गए तो फेल हो गए. फिर जाकर दिया जवाब तो बड़ी मुश्किल से 42 फीसदी आए हमारे. बच गए.
View this post on Instagram
इन फिल्मों से अमिताभ को मिला फेम
बता दें कि अमिताभ ने 1962 में ग्रेजुएशन की थी. इसके बाद 1969 में उन्होंने वॉइस नैरेटर के तौर पर फिल्म डेब्यू किया था. अमिताभ के करियर की बात करें तो उन्होंने सात हिंदुस्तानी से डेब्यू किया था. वो आनंद, गुड्डी, रेशमा और शेरा जैसी फिल्मों में भी दिखे. अमिताभ को फेम जंजीर, दीवार, शोले, अमर अकबर एंथनी और डॉन जैसी फिल्मों से मिला. अमिताभ 81 साल की उम्र में भी लगातार काम कर रहे हैं. फिल्मों से लेकर टीवी तक वो हर जगह एक्टिव हैं.
तमिल डेब्यू कर रहे अमिताभ बच्चन
पिछली बार अमिताभ को कल्कि 2898 एडी में देखा गया था. इस फिल्म ने खूब कमाई की और फैंस को काफी इंप्रेस किया. अमिताभ बच्चन के रोल को फिल्म में काफी शानदार तरीके से प्रेजेंट किया गया था. एक्टर ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग की थी. अब वो तमिल डेब्यू करने जा रहे हैं. अमिताभ को रजनीकांत स्टारर Vettaiyan में देखा जाएगा. मूवी 10 अक्टूबर को रिलीज होगी.