KBC 16:  अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाले शो कौन बनेगा करोड़पति के 16वें सीजन को पहला करोड़पति मिल गया है. दरअसल जम्मू-कश्मीर के 22 वर्षीय यूपीएससी उम्मीदवार चंद्र प्रकाश 24 सितंबर, 2024 को केबीसी 16 के पहले 'करोड़पति' बने.  हालांकि वह 7 करोड़ रुपये जीतने से चूक गए.  चंद्र फिर भी शो से 1 करोड़ रुपये घर गए हैं. इतना ही नहीं चंद्र प्रकाश को एक चमचमाती कार भी मिली और साथ ही अमिताभ बच्चन से जादू की झप्पी भी.


जम्मू कश्मीर के चंद्र प्रकाश बने केबीसी 16 के पहले करोडपति
22 साल के चंद्र प्रकाश  इतिहास रचते हुए केबीसी 16 केपहले करोड़पति बन गए हैं. उन्होंने सभी सवालों के सही जवाब देते हुए एक करोड़ रुपये अपने नाम किए. इस दौरान होस्ट अमिताभ बच्चन भी युवा कंट्सेटंट के दिमाग के कायल हो गए. बिग बी चंद्र प्रकाश के खेल से काफी प्रभावित दिखे.  बता दें कि चंद्र प्रकाश से एक करोड़ रुपये के लिए जो सवाल पूछा गया था वो ये था


सवाल- किस देश का सबसे बड़ा शहर उसकी राजधानी नहीं, बल्कि एक बंदरगाह है, जिसका अरबी नाम शांति का निवास है? 


ऑप्शन- ए- सोमालिया, बी-ओमान, सी- तंजानिया, डी-ब्रुनेई


जवाब- तंजानिया


 






7 करोड़ के सवाल के जवाब से चूके
चंद्र प्रकाश ने एक करोड़ के सवाल का सही जवाब दिया लेकिन वे 7 करोड़ के सवाल पर चूक गए. दरअसल वे सारी लाइफलाइन पहल ही इस्तेमाल कर चुके थे और फिर उन्होंने श्योर ना होने के चलते शो को क्विट करने का फैसला किया. चलिए जानते हैं चंद्र प्रकाश से 7 करोड का कौऩ सा सवाल पूछा गया था उसका जवाब क्या है?.


सवाल- 1587 में उत्तरी अमेरिरा में अंग्रेज माता-पिता से पैदा हुआ पहला रिकॉर्डेडे बच्चा कौन था?


ऑप्शन- ए- वर्जीनिया डेयर, बी वर्जीनिया हॉल, सी- वर्जीनिया कॉफी, डी-वर्जीनिया सिंक


जवाब- वर्जीनिया डेयर


 


ये भी पढ़ें- Stree 2 OTT Release: इस दिन से ओटीटी पर होगा सरकटे का आतंक, रिलीज के साथ है बड़ा ट्विस्ट