KBC 16: अमिताभ बच्चन के शो में 1 करोड़ के इस सवाल पर अटक गई ब्रेन ट्यूमर पीड़ित नरेशी मीना, आप दे सकते है जवाब?
KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के लेटेस्ट एपिसोड की काफी चर्चा हो रही है, जिसमें राजस्थान की कंटेस्टेंट नरेशी मीना 1 करोड़ रुपये जीतने से चूक जाती है. क्या आप जानते हैं सही जवाब?
Kaun Banega Crorepati 16: 'कौन बनेगा करोड़पति 16' का लेटेस्ट एपिसोड चर्चा में है. ये एपिसोड इसलिए खास है, क्योंकि इस एपिसोड में नरेशी मीना पहली कंटेस्टेंट हैं जो 1 करोड़ के सवाल तक पहुंचीं. अमिताभ बच्चन के क्वीज शो में ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित कंटेस्टेंट नरेशी मीना ने काफी बढ़िया तरीके से गेम खेला और 50 लाख रुपये जीते. लेकिन जब उनके सामने 1 करोड़ का सवाल आया तो उन्होंने गेम क्विट करने का फैसला किया. होस्ट अमिताभ बच्चन ने उनके जज्बे की काफी तारीफ की.
ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं नरेशी
'केबीसी 16' के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत राजस्थान के सवाई माधोपुर की कंटेस्टेंट नरेशी मीना से हुई. नरेशी ने अमिताभ बच्चन के सामने बताया कि उन्हें ब्रेन ट्यूमर है. इस शो से जीती गई रकम से वह अपना इलाज कराएंगी. नरेशी मीना सवाई माधोपुर में वुमन एंपावरमेंट विभाग में सुपरवाइजर के पद पर काम कर रही हैं. इसके अलावा वह महिलाओं के मजबूत बनाने काम कर रही हैं. उन्होंने खुलासा किया कि प्रोटोन थेरेपी के लिए उन्हें 25-50 लाख रुपये की जरूरत है.
View this post on Instagram
बिग बी ने नरेशी के पिता से बात की, कंटेस्टेंट के पिता ने बताया कि कैसे अपने खेतों में काम करते समय वे अक्सर हवाई जहाजों को ऊपर उड़ते हुए देखते थे, लेकिन कभी नहीं सोचा था कि वे एक दिन खुद हवाई जहाज से सफर करेंगे. वह अपनी पहली उड़ान का अनुभव करने का अवसर देने का श्रेय अपनी बेटी को देते हैं. नरेशी के पिता ने भी महज 50 मिनट में 50,00,000 रुपये कमाने के लिए अपनी बेटी की तारीफ की.
क्या था एक करोड़ का सवाल?
इसके बाद गेम में नरेशी का सामना 1 करोड़ रुपये के सवाल से हुआ. बिग बी ने कहा कि बहुत कम ही उन्हें 1 करोड़ रुपये का सवाल पढ़ने का मौका मिलता है. इसके बाद उन्होंने नरेशी को समझाया कि उनकी तीनों लाइफलाइन खत्म हो चुकी हैं. वह 1 करोड़ रुपये का सवाल पढ़ते हैं. लीला राव दयाल किसे हराकर विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप का एक सिंगल्स मैच जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी थीं?
इसके लिए शो में चार ऑप्शन दिए गए थे-
- लॉटी डॉड
- ल्गैडिस साउथवेल
- मे सेटन
- किट्टी गॉडफ्री
बहुत सोचने के बाद नरेशी ने बताया कि वह ऑप्शन बी और डी के बीच कंफ्यूज है. हालांकि वह रिस्क नहीं लेना चाहती है और वह शो छोड़ने का फैसला करती है और 50,00,000 रुपये घर ले जाती है. गेम क्विट करने के बाद नरेशी ऑप्शन A चुनती है जो कि गलत जवाब होता है. बिग बी ने बताया कि इस करोड़ के सवाल का सही जवाब है ऑप्शन B यानी ल्गैडिस साउथवेल
View this post on Instagram
नरेशी के शो छोड़ने के बाद, बिग बी फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का एक और राउंड खेलते हैं और बेंगलुरु, कर्नाटक की प्रियंका पोरवाल को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलता है. शो की शुरुआत उनसे होती है. बता दें कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए जाने वाला शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का हर सीजन काफी सुर्खियां बटोरता है. अब क्विज शो 'केबीसी 16' की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. लंबे समय से ये शो दर्शकों का मनोरजंन कर रहा है. शो की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इस शो को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं.