Kaun Banega Crorepati 16: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति 16 में नजर आ रहे हैं. हाल ही में आए इस एपिसोड में शालिनी शर्मा नाम की एक ऐसी कंटेस्टेंट आईं जिनका 18 साल का बेटा बिस्तर पर है. उसकी स्थिति हर दिन बिगड़ती ही जा रही है और ठीक होने की कोई गारंटी नहीं है. शालिनी ने अमिताभ बच्चन को बताया कि वह दिल्ली से हॉट सीट पर बैठने के लिए नंगे पैर आई हैं. उनकी कहानी सुनने के बाद अमिताभ बच्चन का भी दिल पसीज गया. शालिनी शो से 25,00,000 रुपये जीतकर ले गईं, लेकिन वह 50 लाख के सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. चलिए देखते हैं कि वह सवाल क्या था. 


दिल्ली से बिना चप्पल के केबीसी में आईं शालिनी
जैसे ही शालिनी बिग बी के साथ हॉट सीट पर बैठती हैं, अमिताभ उनसे चप्पल पहनने का आग्रह करते हैं. हालांकि वह बताती हैं कि उन्होंने प्रतिज्ञा की थी कि अगर वह कभी हॉट सीट पर पहुंचीं तो नंगे पैर जाएंगी और वह 'कुलदेवी' के दर्शन करने के बाद ही दोबारा चप्पल पहनेंगी. इसपर बिग बी कहते हैं लेकिन उन्हें उन्हें नंगे पैर देखकर अच्छा नहीं लग रहा है और वह उन्हें अपनी चप्पलें देने की सोच रहे हैं. हालांकि इसके बाद गेम शुरू होता है और अमिताभ बच्चन शालिनी के साथ ‘जल्दी 5’ का खेल शुरू करते हैं. जिसमें शालिनी सभी सवालों के फटाफट जवाब देकर राउंड जीत जाती हैं.






इस सवाल का जवाब देकर जीते 25 लाख रुपये
शालिनी सवालों के जवाब देकर 12,50,000 रुपये तक जीत जाती हैं. इसके बाद बारी आती है 25,00,000 के सवाल की. सवाल था,
इनमें से कौन 800 से अधिक कुत्तों का मालिक था, जिनके लिए एक अलग अटेंडेंट और प्रत्येक के लिए एक केनेल था? 
इसके जवाब में वह 'वीडियो कॉल ए फ्रेंड' लाइफलाइन की मदद लेती है. कॉल पर उनका भाई शुरू में कुछ और जवाब देता है, लेकिन कॉल डिस्कनेक्ट करने से ठीक पहले वह उनको ऑप्शन D, जूनागढ़ के नवाब का चयन करने के लिए कहता है और यह सही उत्तर निकलता है. इसपर वह 25,00,000 रुपये जीत जाती हैं. 


क्या था 50 लाख का सवाल
इसके बाद बारी आती है 50,00,000 के सवाल की. सवाल था, 
इनमें से किस भारतीय महिला ने नीरज चोपड़ा के स्वर्ण जीतने से 50 साल से भी ज्यादा पहले एशियाई खेलों में भाला फेंक में रजत और कांस्य पदक जीता था?
इस सवाल का जवाब था ऑप्शन A, एलिजाबेथ डेवनपोर्ट. हालांकि शालिनी को इसका सही उत्तर नहीं पता होता है और इस सवाल पर गेम क्विट कर जाती हैं और  25 लाख रुपये जीतकर खुशी-खुशी अपने घर जाती हैं.


यह भी पढ़ें: Prabhas की वो फिल्म जो तीन भाषाओं में थी फ्लॉप लेकिन हिंदी में रही हिट, जानें क्या था बॉक्स ऑफिस पर फेल होने का कारण