Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन अपने रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन के साथ छोटे पर्दे पर लौट गए हैं. 'कौन बनेगा करोड़पति' का नया सीजन 12 अगस्त से सोनी टीवी पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. आज रात 9 बजे शो का सेकेंड एपिसोड टेलीकास्ट हुआ. कंटेस्टेंट दीपाली सोनी को इस दौरान हॉट सीट पर देखा गया. 


गुजरात के वडोदरा से आईं दीपाली सोनी ने बहुत शानदार तरीके से गेम की शुरुआत की. लेकिन 12वें सवाल पर दीपाली का खेल खत्म हो गया. जलवायु परिवर्तन से जुड़े एक सवाल पर दीपाली अटक गईं. उनके पास कोई लाइफलाइन भी नहीं थी जिसकी वजह से उन्होंने गेम क्विट कर दिया. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर वो सवाल क्या था.



क्या था सवाल?
जलवायु परिवर्तन की जागरुकता के लिए अनुसंधान भवन में स्थापित की गई भारत की सबसे बड़ी जलवायु घड़ी, किस संगठन के मुख्यालय में स्थापित है?


ऑप्शन-



  1. डीआरडीओ

  2. सीआईएसआर

  3. बीएआरसी

  4. इसरो


जवाब देने से चूकीं कंटेस्टेंट
दीपाली सोनी इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं. इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन बी- सीआईएसआर था. अमिताभ बच्चन ने बताया कि ये घड़ी हमें याद दिलाती है कि हमारे ग्रह को बचाने के लिए समय अत्यंत बहुमूल्य है.



इतनी रकम जीतकर घर लौटीं दीपाली सोनी
कंटेस्टेंट दीपाली सोनी ने इस सवाल का जवाब ना मालूम होने पर गेम क्विट किया और 6 लाख 40,000 रुपए लेकर घर लौट गईं. बता दें कि शो के पहले कंटेस्टेंट उत्कर्ष बख्शी भी इतनी ही रकम जीत पाए थे.


झारखंड से हैं केबीसी की तीसरी कंटेस्टेंट
अब वैष्णवी भारती 'कौन बनेगा करोड़पति 16' की तीसरी कंटेस्टेंट चुनी गई हैं. वे झारखंड के झुमरीतलैया से ताल्लुक रखती हैं. वे इग्नू से मास्टर्स कर रही हैं और साथ ही बीपीएससी की तैयारी कर रही हैं. 


ये भी पढ़ें: जेनिफर मिस्त्री की ही तरह 'तारक मेहता...' से निकाले गए थे गुरुचरण सिंह, बोले- 'बिना बताए रिप्लेस कर दिया, मैंने शो नहीं छोड़ा'