Kaun Banega Crorepati 16: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' का 16वां सीजन खूब धमाल मचा रहा है. 'केबीसी 16' के लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट सिमरन बजाज शामिल हुईं, जिन्होंने अपनी लाइफलाइन का यूज करके 1,60,000 रुपये जीते. आखिरकार उन्होंने 3,20,000 रुपये के सवाल पर क्विट कर दिया. 


अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में भारत के लिए सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले किस फुटबॉलर ने 2024 में संन्यास ले लिया? 



  • भचुंग भूटिया

  • संदेश झिंगन

  • राहुल भेके

  • सुनील छेत्री


वह 20,000 रुपये के सवाल के लिए का यूज करती है और ऑप्शन डी का सही जवाब देती है. वह बोनस के रूप में 20,000 रुपये जीतती है. बिग बी उनके हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में पूछते हैं. उन्होंने कहा, 'पहले हम कश्मीर जाना चाहते थे लेकिन अब हम ऑस्ट्रेलिया जाने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन शादी के बाद हम दो बार हरिद्वार गए.


वह 80,000 रुपये के सवाल के लिए ऑडियंस पोल लाइफलाइन का यूज करती हैं. वह 1,60,000 रुपये के लिए 'वीडियो कॉल अ फ्रेंड' लाइफलाइन का यूज करती हैं. 


सवाल- 2024 में, श्री प्रेम सिंह तमांग लगातार दूसरी बार किस राज्य के मुख्यमंत्री बने? 



  • मिजोरम

  • अरुणाचल प्रदेश 

  • ओडिशा

  • सिक्किम


सिमरन बजाज को इससे कोई मदद नहीं मिलती और फिर वह अपनी आखिरी लाइफलाइन डबल डिप का इस्तेमाल करती है. वह सबसे पहले ऑप्शन डी पर जाती है और यी सही उत्तर होता है. वह 3,20,000 रुपये के सवाल का जवाब देने में कंफ्यूज होकर खेल छोड़ देती है. 


सवाल- कोलंबिया में किस उत्पादन केंद्र को शामिल करने वाले सांस्कृतिक परिदृश्य को 2011 में यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल का दर्जा दिया गया था? 



  • गेहूं

  • कॉफी

  • चाय

  • चीनी


सिमरन बजाज कहती हैं, 'खाली हाथ आई थी, कुछ तो लेकर जाऊंगी. मैं रिस्क नहीं लूंगी क्योंकि मुझे कुछ आइडिया नहीं है.' वह ऑप्शन बी चुनती है और ये सही उत्तर होता है और बिग बी कहते हैं, मैंने तुमसे कई बार कहा था कि दिल में जो है वो बोल डालो. वहीं इसके बाद पश्चिम बंगाल के जयंता दुले केबीसी में कंटेस्टेंट बनकर आए. मंच पर आते ही वह बिग बी के सामने रोने लगे. गांव से ताल्लुक रखने वाले जयंता ने अमिताभ बच्चन के सामने अपनी परेशानी रखी. 


बिग बी के सामने फूट-फूटकर रोया कंटेस्टेंट 


जयंता दुले ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहा है. उनके पिता की किराने की दुकान है और उनकी मासिक कमाई 4000-5000 रुपये है. वह बताते हैं, 'हमारे घर में शौचालय नहीं है. मेरा घर नहीं, किसी भी घर में शौचालय नहीं है. गांव के सभी लोग तालाब में ही नहाने जाते हैं. भले ही लोगों के पास पैसा हो, लेकिन वे शौचालय बनाने विश्वास नहीं करते हैं या इसके बारे में जागरूक नहीं हैं.'






जयंता ने बिग बी के सामने रोते हुए बताया कि, 'एक बार मैं घर लौट रहा था और मैंने देखा कि लड़के मेरी मां और बहन को तालाब में नहाते हुए देख रहे थे. मुझे ये देखकर अच्छा नहीं लगा. लड़के लड़कियों को देखते हैं. ये बहुत परेशान करने वाला है.' बिग बी पूछते हैं कि शौचालय बनाने में कितना पैसा लगता है. जयंत का कहना है कि 40,000-50,000 रुपये में एक शौचालय बन जाएगा. बिग बी फिर उनसे कहते हैं, 'चाहे तुम यहां से कितना भी कमा लो, मैं देखूंगा कि तुम्हारे घर में शौचालय जरूर बने.'


 


यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 18 में नजर आएंगी बॉलीवुड की ये हसीना? सलमान खान संग कर चुकी हैं फिल्म