Kaun Banega Crorepati 16 Highlights: 25 लाख जीतने से चूके 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के पहले कंटेस्टेंट उत्कर्ष बख्शी, इतनी रकम जीतकर लौटे घर

Kaun Banega Crorepati 16 Highlights : 'कौन बनेगा करोड़पति 16' का पहला एपिसोड काफी दिलचस्प रहा. शो के पहले कंटेस्टेंट उत्कर्ष बख्शी थे जो 25 लाख जीतने से चूक गए.

दरख्शां मुमताज़ Last Updated: 12 Aug 2024 10:36 PM
KBC 16: शो की दूसरी कंटेस्टेंट बनीं दीपाली सोनी

दीपाली सोनी कौन बनेगा करोड़पति 16 की अगली कंटेस्टेंट चुनी गई हैं. दीपाली गुजरात के वडोदरा से आई हैं और अब वे अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेलने के लिए तैयार हैं.


 


 

KBC 16 Live: क्या था वो सवाल जिसकी वजह से 25 लाख नहीं जीत पाए उत्कर्ष?

केबीसी 16 के पहले कंटेस्टेंट उत्कर्ष बख्शी 25 लाख रुपए जीतने से चूक गए हैं. उन्होंने 13वें सवाल का गलत जवाब दिया. क्या आप जानते हैं वो सवाल क्या था? 


सवाल- महाभारत के अनुसार किस भगवान ने अम्बा को एक माला भेंट की थी और कहा था कि जो  इसे पहनेगा वो भीष्म को मारेगा?


ऑप्शन- 



  1. भगवान शिव

  2. भगवान कार्तिकेय

  3. भगवान इंद्र

  4. भगवान वायु


उत्कर्ष ने इस सवाल के जवाब के लिए लाइफलाइन 'वाडियो कॉल अ फ्रेंड' चुना था. लेकिन वे इससे संतुष्ट नहीं हुए और उन्होंने 'डबल डिप' लाइफलाइन चुना. उन्होंने इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन डी- भगवान वायु था और ये जवाब भी गलत था. सवाल का सही जवाब ऑप्शन बी- भगवान कार्तिकेय था. इसी के साथ उत्कर्ष बख्शी का खेल खत्म हो गया है और वे 6 लाख 40 हजार रकम जीतकर घर लौट गए हैं.

KBC 16: 11वें सवाल के साथ इतने लाख जीते उत्कर्ष बख्शी

उत्कर्श बख्शी ने अब तक 6, 40, 000 रुपए जीत लिए हैं. अमिताभ बच्चन ने उनसे पूछा था- नेपाली और लेप्चा भारत के किस पूर्वोत्तर राज्य की कुछ आधिकारिक भाषाएं हैं. इसके ऑप्शन त्रिपुरा, सिक्किम, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश थे. बख्शी ने लाइफलाइन के तौर पर ऑडियंस पोल लेकर सिक्किम को चुना और जीत अपने नाम की.

Kaun Banega Crorepati 16 Live: केबीसी के पहले एपीसोड की हुई शुरुआत, अमिताभ बच्चन का दिखा जादुई अंदाज

अमिताभ बच्चन अपने गजब के अंदाज में फिर से होस्टिंग करते नजर आ रहे हैं. केबीसी 16 का पहला एपीसोड शुरू हो चुका है. 





KBC 16 Update: 'दुगनास्त्र' के सुपर ट्विस्ट के साथ आ रहा 'केबीसी 16'

'कौन बनेगा करोड़पति' के नए सीजन में एक नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा. दरअसल ये एक सेगमेंट होगा जिसका नाम दुगनास्त्र है. पहले पड़ाव के बाद एक सुपर सवाल आएगा जिसे दुगनास्त्र कहा गया है. इसमें सही जवाब देने पर किसी एक सवाल की प्राइज मनी डबल हो जाएगी.





KBC 16: कुछ ही घंटे में टेलीकास्ट होगा शो

'कौन बनेगा करोड़पति 16' की शुरुआत होने में अब कुछ ही देर का वक्त बाकी है. ऐसे में मेकर्स भी लगातार रिएलिटी शो के नए-नए प्रोमो शेयर कर रहे हैं.





KBC 16 Updates: कौन होगा पहला कंटेस्टेंट?

'कौन बनेगा करोड़पति 16' के पहले कंटेस्टेंट का नाम सामने आ गया है. उत्कर्ष बख्शी शो के पहले प्रतियोगी होंगे जो अमिताभ बच्चन के साथ गेम खेलेंगे.





KBC 16: फिर लौट रहे अमिताभ बच्चन!

अमिता बच्चन ने 'केबीसी 15' के रैप-अप एपिसोड पर शो से अपनी रिटायरमेंट अनाउंस की थी. लेकिन अब वे दुबारा शो में वापसी कर रहे हैं. सोनी टीवी ने एक पोस्ट करते हुए लिखा है- 'आप सबने दिया इतना प्यार, कैसे ना आते अमिताभ बच्चन जी केबीसी को लेकर फिर एक बार?'




 

बैकग्राउंड

Kaun Banega Crorepati 16 Highlights : अगर आपको सवाल-जवाब पसंद हैं, जनरल नॉलेज में दिलचस्पी रखते हैं और साथ ही अमिताभ बच्चन के फैन हैं, तो ऐसा हो ही नहीं सकता कि आपको 'कौन Highlights करोड़पति 16' का इंतजार ना हो. अमिताभ बच्चन एक बार फिर अपने रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन के साथ आपकी स्क्रीन्स पर लौट गए हैं.


दरअसल 'कौन बनेगा करोड़पति 16' आज यानी 12 अगस्त से शुरू हो गया है. ये शो रात 9 बजे सोनी टीवी और ओटीटी प्लैटफॉर्म सोनी लिव पर टेलीकास्ट किया गया.


पहले कंटेस्टेंट ने जीते इतने लाख
शो के पहले कंटेस्टेंट उत्कर्ष बख्शी रहे. उन्होंने 12 सवालों के सही जवाब देकर और बोनस अमाउंट के साथ कुल 6 लाख 40 हजार रुपए जीत लिए हैं. उत्कर्ष दो लाइफलाइन इस्तेमाल करके भी 13वें सवाल का जवाब देने से चूक गए जिसकी वजह से उन्हें गेम क्विट करना पड़ा.


पहले से ज्यादा दिलचस्प होगा नया सीजन
बता दें कि इस बार 'कौन बनेगा करोड़पति 16' पहले से दिलचस्प और मजेदार होने वाला है. इस बार शो में सुपर सवाल के नाम से एक नया सेगमेंट देखने को मिला है. ये सेगमेंट पांचवें सवाल के बाद आता है जिसमें एक सवाल ऐसा पूछा जाएगा, जिसके लिए कोई ऑप्शन नहीं दिया जाएगा. अगर कंटेस्टेंट सवाल का सही जवाब देता है तो उसकी प्राइज मनी दोगुना कर दी जाएगी, लेकिन हारने पर उसे नुकसान भी होगा.


2000 में हुई थी 'कौन बनेगा करोड़पति' की शुरुआत 
'कौन बनेगा करोड़पति' की शुरुआत साल 2000 में हुई थी. इसे तब अमिताभ बच्चन ने ही होस्ट किया था. तब से लेकर अब तक इसके 15 सीजन आ चुके हैं और अब 16वां सीजन टेलीकास्ट होने के लिए तैयार है.


ये भी पढ़ें: Vedaa Advance Booking: अक्षय कुमार को पछाड़ देंगे जॉन अब्राहम, 'वेदा' ने पहले दिन एडवांस बुकिंग से कर ली इतनी कमाई

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.