KBC 16: इस तरह मिल सकता है 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में जाने का मौका! यहां जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के सारे स्टेप्स
KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति 16' अगले महीने 12 अगस्त को प्रीमियर होगा. इस सीजन की टैगलाइन है 'जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा.' हाल ही में मेकर्स ने लेटेस्ट प्रोमो शेयर किया है.
![KBC 16: इस तरह मिल सकता है 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में जाने का मौका! यहां जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के सारे स्टेप्स kaun banega crorepati 16 registration how to selection process know premiere date amitabh bachchan show KBC 16: इस तरह मिल सकता है 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में जाने का मौका! यहां जानें रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के सारे स्टेप्स](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/27/b1e8ed7721eb0b44d5a7f762745f225f1722067214432618_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन फिल्मों के अलावा टीवी पर भी अपने फैंस के लिए सालों से 'कौन बनेगा करोड़पति' शो लेकर आते हैं. एक बार फिर दर्शकों के बीच ये शो आने के लिए तैयार है. इस सीजन में काफी कुछ नया होने वाला है, जिसकी झलक कई प्रोमो में भी देखने को मिली है. हाल ही में मेकर्स ने लेटेस्ट प्रोमो वीडियो शेयर किया है, जिसे देख फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है. इस वीडियो में बिग बी अपने नए अंदाज में हॉट सीट के सामने खड़े हुए है.
'KBC 16' में कैसे मिल सकता है जाने का मौका?
बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' अगले महीने 12 अगस्त को प्रीमियर होगा. इस सीजन की टैगलाइन है 'जिंदगी है, हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना होगा.' 'कौन बनेगा करोड़पति' लंबे समय से दर्शकों का मनोरजंन कर रहा है. शो की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इस शो को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं. कई लोग ये जानने के लिए भी एक्साइटेड हैं कि आखिर इस शो में वह बिग बी के सामने हॉट सीट तक कैसे पहुंच सकते हैं. अगर आप भी उन्हीं में से एक हैं तो चलिए जानते है इसका पूरा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस...
View this post on Instagram
यहां जानें पूरा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस...
- 'कौन बनेगा करोड़पति 16' में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- इसके लिए आपको अपने फोन में सोनी लिव एप डाउनलोड करना होगा.
- अब आपको केबीसी रजिस्ट्रेशन पर जाकर पूछे गए सवाल का जवाब देना होगा.
- क्विज का जवाब देने के बाद जो भी प्रोसेस होगा उसे पूरा करना होगा.
- आपकी स्क्रीन पर इसके बाद रजिस्ट्रेशन कंफर्म लिखा हुआ आ जाएगा.
बता दें कि अगर आप चाहें तो SMS के जरिए भी 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन के मैसेज बॉक्स में जाकर KBC लिखना होगा. फिर स्पेस देकर रजिस्ट्रेशन में पूछे गए सवाल का जवाब ऑप्शन में बताना होगा. इसके बाद अपनी उम्र और जेंडर लिखकर उसे 509093 पर सेंड करना होगा. इसके अलावा आप http://www.sonyliv.com वेबसाइट पर जाकर भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
View this post on Instagram
साथ ही जब आपका रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट हो जाएगा और आपका जवाब सही निकलेगा तो आपको सिलेक्ट कर लिया जाएगा. उसके बाद यहां पहुंचने के बाद भी 11 लोगों का सिलेक्शन होगा. इन 11 लोगों से फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट सवाल पूछा जाएगा, जो भी सबसे कम टाइम में सही जवाब दे पाएगा उसे ही बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठने का चांस मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14: OTT के इस प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम होगा रोहित शेट्टी का शो KKK 14, जानें- कहां और कैसे देखें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)