KBC 16: 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन में रोजाना कंटेस्टेंट्स लाखों रुपये जीतकर जा रहे हैं. शो का हर एक एपिसोड काफी धमाल मचा रहा है. हाल ही में 'केबीसी 16' के लेटेस्ट एपिसोड में गुजरात के रिटायर्ड टीचर परितोष भट्ट को बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठने का मौका मिला. परितोष गुजरात के वलसाड के रहने वाले हैं.


12 लाख के सवाल पर अटक गए रिटायर्ड टीचर


परितोष भट्ट के साथ अमिताभ बच्चन गेम की शुरुआत 20,000 रुपये के सवाल से करते हैं. शो में सवालों का सही जवाब देकर कंटेस्टेंट आगे बढ़ते है. अगले कुछ सवालों का सही जवाब देते हुए परितोष 3,20,000 रुपये के सवाल का सामना करते हैं. जो था- 2024 में यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष के रूप में किसे दोबारा चुना गया? इस सवाल का जवाब देने के लिए परितोष अपनी लाइफलाइन 'वीडियो कॉल ए फ्रेंड' की मदद लेते है लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिलती है.






इसके बाद टीचर तीसरी लाइफलाइन 'डबल डिप' का इस्तेमाल करते है. इसी के साथ वह ऑप्शन A) उर्सुला वॉन डेर लेयेन चुनते है और ये सही जवाब होता है. परितोष आगे सुपर संदूक खेलते है जिसमें वह 5 सवालों का सही जवाब देते है. उन्होंने अपनी 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन को यूज किया. 


क्या आप जानते हैं सही जवाब?


इसके बाद बिग बी परितोष के सामने 6,40,000 रुपये के लिए अगला सवाल रखते हैं.जो था- तैत्तिरीय, ऐतरेय और कौशीतकी किसके नाम हैं? परितोष 'ऑडियंस पोल' लाइफलाइन का यूज करते है और ऑप्शन B) उपनिषद के साथ जाते है जो सही जवाब होता है. मिस्टर बच्चन अगला सवाल 12,50,000 रुपये के लिए पढ़ते हैं. जो था- बर्मा के ब्रिटिश औपनिवेशिक झंडे पर कौन सा पक्षी दिखता था?' 



  • ईगल 

  • मुर्गा 

  • मोर 

  • हंस


इस सवाल का सही जवाब है ऑप्शन C यानी मोर, लेकिन गुजरात के रिटायर्ड टीचर परितोष भट्ट ने गलत जवाब दिया. जिस वजह से वह सीधे 3,20,000 रुपये ही घर लेकर जाते है. इसके बाद होस्ट अमिताभ बच्चन फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट का एक और राउंड खेलते हैं और इसमें कोलकाता की दीप्ति सिंह को हॉट सीट पर बैठने का मौका मिलता है.


यह भी पढ़ें:  Anupamaa: अचानक सेट छोड़कर चले गए थे Sudhanshu Pandey? अब ये एक्टर निभाएगा शो में वनराज शाह का किरदार