KBC 16: केबीसी के सेट पर विद्या बालन का सपना हुआ पूरा, बिग बी के साथ किया रोमांटिक डांस
KBC 16: अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति 16 में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 का प्रमोशन करने के लिए आने वाले हैं. शो में विद्या अपना फैन मूमेंट जीती नजर आईं.
![KBC 16: केबीसी के सेट पर विद्या बालन का सपना हुआ पूरा, बिग बी के साथ किया रोमांटिक डांस kaun banega crorepati 16 vidya balan dances with amitabh bachchan bhool bhulaiyaa 3 KBC 16: केबीसी के सेट पर विद्या बालन का सपना हुआ पूरा, बिग बी के साथ किया रोमांटिक डांस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/17/bf3b17180743102da0f1d8a968ab33a51729146591970355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KBC 16: अमिताभ बच्चन इन दिनों क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. शो में अमिताभ बच्चन कई राज खोलते हुए नजर आए हैं. इस बार शो में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन अपनी फिल्म भूल भुलैया 3 के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं. शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें बिग बी के साथ एक्ट्रेस डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
'केबीसी' के निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर शो की एक क्लिप शेयर की. इसमें विद्या बालन और बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन हॉटसीट पर नजर आ रहे हैं. क्लिप की शुरुआत में बिग बी विद्या के साथ नजर आ रहे हैं. वे 'सत्ते पे सत्ता' के गाने 'दिलबर मेरे' गाते नजर आ रहे हैं.
विद्या ने किया डांस
विद्या और बिग बी दोनों ही ब्लैक कलर के आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं. जहां विद्या ने ग्रे जियोमेट्रिक पैटर्न वाली काली साड़ी पहनी, वहीं बिग बी काले रंग के सूट में दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि इन दिनों कार्तिक और विद्या अपनी आने वाली फिल्म 'भूल भुलैया 3' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और माधुरी दीक्षित भी हैं. जहां कार्तिक और विद्या फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं, वहीं तृप्ति डिमरी ने फिल्म की प्रमोशन से दूरी बना ली है.
View this post on Instagram
'भूल भुलैया 3' दिवाली पर रिलीज होगी और रोहित शेट्टी निर्देशित मल्टी-स्टारर 'सिंघम अगेन' से भिड़ेगी. बुधवार को 'भूल भुलैया 3' का टाइटल ट्रैक भी रिलीज किया गया. इसमें पंजाबी तड़के के साथ मशहूर धुन का मिश्रण है, जिसमें अंतर्राष्ट्रीय रैपर पिटबुल और पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ भी हैं.
"भूल भुलैया 3" हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'भूल भुलैया' का अगला पार्ट है. 'भूल भुलैया' में बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने अभिनय किया था. यह फिल्म मलयालम सुपरस्टार फहाद फाजिल के पिता फाजिल निर्देशित मलयालम फिल्म 'मणिचित्राथु' की हिंदी रीमेक है. कार्तिक ने 'भूल भुलैया 2' में अक्षय की जगह ली और रूह बाबा के किरदार में उतर गए.
'भूल भुलैया 2' की बात करें तो इसमें कार्तिक ने कियारा आडवाणी के साथ ऑन-स्क्रीन रोमांस किया था. वहीं, इसके तीसरे पार्ट में वह 'एनिमल' स्टार तृप्ति डिमरी के साथ अभिनय करते नजर आएंगे. फिल्म में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी हैं.
ये भी पढ़ें: 'नमस्ते, लॉरेंस भाई...नंबर दे दीजिए, आपके फायदे की बात है', गैंगस्टर से जूम कॉल करना चाहती हैं सलमान की Ex गर्लफ्रेंड
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)