Kaun Banega Crorepati 16: जब अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता ने दिया बच्चे को जन्म तो ऐसा था बिग बी का रिएक्शन, नाना पाटेकर ने खोला राज
Kaun Banega Crorepati 16: कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में नाना पाटेकर नजर आएंगे. यहां वो अमिताभ बच्चन से जुड़े कई सारे किस्से शेयर करेंगे.
Kaun Banega Crorepati 16: कौन बनेगा करोड़पति 16 चर्चा में बना हुआ है. शो को फैंस बहुत पसंद करते हैं. अब शुक्रवार को शो में स्पेशल गेस्ट आने वाले हैं. फिल्म वनवास की कास्ट शो में पहुंचेगी. केबीसी में नाना पाटेकर, उत्कर्ष शर्मा, सिमरत कौर और राइटर-डायरेक्टर अनिल शर्मा नजर आएंगे. शो में खूब मस्ती होने वाली है. नाना पाटेकर शो में अमिताभ से जुड़ा एक किस्सा भी सुनाएंगे.
जब अमिताभ बच्चन बने नाना
नाना पाटेकर ने बताया- हम लोग 1999 में कोहराम फिल्म की शूटिग कर रहे थे. तभी एक दिन अमित जी आए और मिठाई बांटने लगे. तो मैंने पूछा क्या अवसर है? तो उन्होंने कहा कि मेरी बेटी को बेटी हुई है. मैं नाना बन गया हूं. तो नाना ने मजाकिया अंदाज में कहा- कितने साल लग गए, मैं तो जन्म से नाना हूं.
इसके अलावा नाना ने बताया- एक दिन अमित जी बहुत खूबसूरत सी शर्ट पहने हुए आए. मैंने उनकी तारीफ की तो अमित जी ने कहा कि ये अभिषेक की है. तो उस शाम अमित जी जब निकल गए तो मेरा पैकअप थोड़ा लेट था. मैं अपने शॉट के बाद जब वैनिटी में गया तो मैंने वहां वो शर्ट टंगी हुई देखी. वो शर्ट आज भी मेरे साथ है.
इन फिल्मों में दिखेंगे अमिताभ और नाना
वर्क फ्रंट पर नाना पाटेकर फिल्म वनवास में नजर आंएगे. इस फिल्म में वो प्रताप सिंघानिया के रोल में दिखेंगे. इससे पहले वो मराठी फिल्म Ole Aale में दिखे थे. उन्होंने वैक्सीन वॉर में भी काम किया था. वहीं गदर 2 में वो नैरेटर भी थे.
वहीं अमिताभ बच्चन को फिल्म कल्कि 2898 AD में देखा गया था. इस फिल्म में वो अश्वत्थामा में किरादर में देखा गया था. अब वो तमिल फिल्म में दिखेंगे. फिल्म का नाम है Vettaiyan.