Kaun Banega Crorepati 16: महानायक अमिताभ बच्चन सालों से कौन बनेगा करोड़पति होस्ट करते नजर आ रहे हैं. उनके इस शो को फैंस बहुत पसंद करते हैं. अब उनके शो में अभिषेक बच्चन  नजर आने वाले हैं. वो अपनी अपकमिंग फिल्म I Want To Talk के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं. शो के कई प्रोमो सामने आ चुके हैं. शो में अभिषेक बच्चन ने फैमिली के कई सीक्रेट खोले और अमिताभ बच्चन की तारीफ की. अपनी तारीफ सुनने के बाद वो इमोशनल हो गए.


इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन
अभिषेक ने कहा- पा, पता नहीं कि ये सही है कि नहीं उम्मीद करता हूं कि लोग गलत न समझे. लेकिन हम लोग आज यहां बैठे हैं रात के 10 बज गए हैं. सुबह 6.30 मेरे पापा घर से निकले थे ताकि हम आराम से 8-9 बजे सुबह जाग सके. कोई ज्यादा बात करता नहीं है कि एक पिता अपने बच्चों के लिए क्या-क्या करता है क्योंकि वो चुपचाप करते हैं.


इसके अलावा अभिषेक ने फैमिली के कुछ सीक्रेट भी खोले. इसके अलावा वो शो में अपने पिता को कॉपी करते हुए दिखे. अभिषेक ने कहा- हमारे घर में पूरा परिवार मिल बैठकर खाना खाता है और कोई सवाल पूछता है तो सारे जितने बच्चे हैं वो एक साथ बोल जाते हैं 7 करोड़. फिर अमिताभ बच्चन कहते हैं इनको बुलाकर बहुत बड़ी गलती कर दी यहां.






बता दें कि अभिषेक की फिल्म I Want To Talk 22 नवंबर को रिलीज होगी. फिल्म को शूजित सिरकार ने डायरेक्ट किया है.


पर्सनल लाइफ में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन को लेकर खबरें चल रही हैं. रिपोर्ट्स हैं कि दोनों जल्द ही तलाक ले सकते हैं. अभिषेक के निम्रत कौर संग अफेयर को लेकर भी अफवाहें उड़ीं. हालांकि, स्टार्स ने इसे लेकर कुछ भी रिएक्ट नहीं किया है.


ये भी पढ़ें- 'उन्हें पता है कि क्या काम करता है...' बिग बॉस 18 में सलमान खान से मिली फटकार के बाद बोले अशनीर ग्रोवर