Kaun Banega Crorepati 14: बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किए जाने वाले क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का 14वां सीजन 7 अगस्त 2022 से शुरू हो चुका है. शो के पहले एपिसोड में आमिर खान (Aamir Khan) समेत देश की कई हस्तियों ने शिरकत की थी, वहीं दूसरे एपिसोड में आखिरकार पहले कंटेस्टेंट की एंट्री हुई, जिसने बिग बी को इंप्रेस कर दिया. 8 अगस्त 2022 को आने वाले एपिसोड में अमिताभ बच्चन के सामने छत्तीसगढ़ में दुर्ग के रहने वाले धूलिचंद अग्रवाल हॉटसीट पर बैठे.
KBC की प्राइज मनी
खेल शुरू करने से पहले शो के होस्ट अमिताभ ने कंटेस्टेंट को इस सीजन के नए रूल्स से रूबरू कराया. अमिताभ ने उन्हें बताया कि भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मेकर्स ने कीमत 7 करोड़ से बढ़ाकर 7.5 करोड़ कर दी है. उन्होंने 50 लाख से 1 करोड़ के बीच 75 लाख की एक और पुरस्कार राशि भी जोड़ी है. केबीसी के रूल्स समझाने के बाद अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट को प्राइज मनी के बारे में बताते हैं. अमिताभ ने बताया कि अगर कंटेस्टेंट 1 करोड़ रुपये के सवाल का सही जवाब देता है तो उसे 1 करोड़ रुपये के साथ एक कार भी मिलेगी. अगर कंटेस्टेंट 7.5 करोड़ रुपये की प्राइज मनी जीतता है तो उसे प्राइज मनी के साथ दूसरी वैरायटी की कार मिलेगी.
कंटेस्टेंट का अमिताभ बच्चन का कर्ज
दुलीचंद को 3 लाख 20 हजार रुपये के सवाल के सही जवाब देने पर जब उन्हें अमिताभ ने चेक दिया तो कंटेस्टेंट ने खुलासा किया कि एक्टर का उन पर कर्ज है, क्योंकि चेक में 10 रुपये कम हैं. इसके पीछे की वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि 1978 में ‘मुकद्दर का सिकंदर’ (अमिताभ बच्चन स्टारर) में जब वह फाइनेंशली मजबूत नहीं थे. हालांकि, उनके पास 10 रुपये थे. उन्हें मूवी देखना था और खाना खाकर, साइकिल में हवा भरवाकर घर जाना था, लेकिन टिकेट विंडो के पास उन्हें पता चला कि, उनके पास चोरी हो गए. वह कुछ सोच पाते कि, उन्हें पुलिस के डंडे पड़ गए. दुलीचंद ने यह भी बताया कि, तब से उन्होंने ठान लिया कि, वह इसके पैसे बच्चन साहब से लेंगे और उन्हीं के साथ यह फिल्म देखेंगे. इस पर अमिताभ उन्हें आश्वासन देते हैं कि, जब भी मौका मिलेगा. वह जरूर ऐसा करेंगे.
फर्स्ट कंटेस्टेंट ने कितनी जीती प्राइज मनी
दुलीचंद पहले लकी कंटेस्टेंट बने, जिन्होंने 50 लाख रुपये की प्राइज मनी हासिल की. ‘1953 में भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त की देखरेख में किस देश का संसदीय चुनाव हुआ?’ के सवाल पर दुलीचंद ने सूडान का नाम लिया, जो सही जवाब था. इसके बाद 50 लाख रुपये उन्होंने जीत लिया.
यह भी पढ़ें
Khatron Ke Khiladi 12: जब मोहित मलिक पर बुरी तरह भड़कीं Rubina Dilaik, इस एपिसोड में हुआ जमकर हंगामा