क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में अभी तक एक से एक उम्दा कंटेस्टेंट हॉट सीट पर आए हैं. हाल ही में इस शो में राजस्थान से आई कंटेस्टेंट अपनी किस्मत आजमाने के लिए आईं. ये कंटेस्टेंट दूसरे ही आसान माने जाने सवाल पर अटक गईं. दूसरे ही सवाल पर उन्होंने लाइफलाइन का इस्तेमाल कर लिया.


2000 रुपए के लिए दूसरे सवाल में इस महिला के सामने सवाल था- CFL में L का मतलब क्या होता है? सवाल देखने के बाद कंटेस्टेंट कनफ्यूज होती नजर आईं और कुछ देर तक सोचने के बाद उसने लाइफलाइन लेने का फैसला किया. कंटेस्टेंट ने इस सवाल पर ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल करने का फैसला किया.


लाइफलाइन के इस्तेमाल में ऑडियंस ने चार विकल्पों में से पहला विकल्प चुनने का फैसला किया जो कि लैंप था और सही जवाब भी था. ऐसे में इस महिला प्रतिभागी ने 2000 रुपए अपने नाम कर लिए. आगे का खेल बुधवार को दिखाया जाएगा.


बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला और देवोलीना ने एक दूसरे को किए ऐसे-ऐसे इशारे, माहिरा बोली- दोनों बहुत गंदे हैं


इसके साथ ही आपको बता दें कि हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में होस्ट अमिताभ बच्चन ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर चिंता जाहिर की. अमिताभ बच्चन ने कहा, "दिल्ली में जो प्रदूषण है उसकी स्थिति बहुत ही नाजुक हो गई है. बहुत कोशिश की जा रही है कि किसी तरह से इसे रोका जाए जिनसे मैं बात कर रहा था उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि न्यूजीलैंड में खेती बाड़ी नहीं होती है. वहां भी होती है लेकिन वहां पर जलाने की बजाए उस फसल को काट कर अच्छी पैकेजिंग कर देते हैं और पूरे खेत में उसे लगा देते हैं."


Bigg Boss 13: घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये 5 कंटेस्टेंट्स, एक दूसरे को यूं बचाया


Tanhaji का ट्रेलर लॉन्च, Ajay Devgan और Saif Ali Khan ने बतायी अपने किरदारों की खासियत