करण जौहर से जुड़ा था 'कौन बनेगा करोड़पति' के 1 करोड़ का सवाल, जानें क्या है मामला
अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में कई बार ऐसे सवाल आ जाते हैं जिससे लोग लाख नहीं बल्कि करोड़ों में रकम हार जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही सवाल आया जिसका कनेक्शन करण जौहर से था...
अमिताभ बच्चन के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में कई बार ऐसे सवाल आ जाते हैं जिससे लोग लाख नहीं बल्कि करोड़ों में रकम हार जाते हैं. हाल ही में इसी शो पर एक करोड़ रुपए की राशि के लिए एक ऐसा सवाल सामने आया जिसका जवाब आम लोगों को पता हो या न हो फिल्म स्टार रणवीर सिंह और करण जौहर को पता था. करण जौहर ने खुद ही एक मजेदार पोस्ट के जरिए इस बात के बारे में बताया.
दरअसल, फिल्मकार करण जौहर रियलिटी बेस्ड क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में मेगास्टार अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किए गए 1 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब जानते थे. हिमांशु धुरिया (19) नाम के प्रतियोगी ने शो से 1 करोड़ रुपये जीतने का मौका गंवा दिया. पूछा गया सवाल सिर्र-ए-अकबर के बारे में थे. सवाल था कि "किनके द्वारा किए गए अनेक उपनिषदों के फारसी अनुवाद के संकलन को 'सिर्र-ए-अकबर' के नाम से जाना जाता है?"
इस सवाल के विकल्प थे अबुल फजल, शाह वल्लाह देहलवी, दारा शिकोह और अहमद अल-सरहिंदी. इस पर करण ने मंगलवार की रात को ट्वीट किया कि वे 1 करोड़ रुपये के प्रश्न का जवाब जानते थे. उन्होंने लिखा, "मुझे 1 करोड़ का जवाब पता था, 'दारा शिकोह' और रणवीर यह आप भी जानते होंगे. 'तख्त'."
करण जौहर ने अपने इस ट्वीट के जरिए एक तीर से दो निशाने लगा दिए हैं. एक तरफ जहां इस ट्वीट के जरिए उन्होंने अपने जनरल नॉलेज के बारे में बताया तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपनी फिल्म का प्रमोशन भी कर दिया.
I knew the 1 crore answer!!!!!! #DARASHIKOH and so would you have @RanveerOfficial ❤️❤️❤️ #TAKHT pic.twitter.com/VJeajwMYO3
— Karan Johar (@karanjohar) September 10, 2019
बता दें कि अभिनेता रणवीर सिंह करण की आगामी फिल्म 'तख्त' में दारा शिकोह का किरदार निभा रहे हैं. इसमें विक्की कौशल, करीना कपूर, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर और जाह्नवी कपूर भी हैं.