Kaun Banega Crorepati Junior: पत्नी जया की हाइट को लेकर अमिताभ ने किया रिएक्ट, बोले- उनको गर्दन उठाकर मुझे देखना पड़ता है
Kaun Banega Crorepati Junior: कौन बनेगा करोड़पति जूनियर काफी चर्चा में बना हुआ है. शो में हाल ही में अमिताभ बच्चन ने पत्नी जया बच्चन की हाइट को लेकर बात की.

Kaun Banega Crorepati Junior: अमिताभ बच्चन होस्टेड शो कौन बनेगा करोड़पति काफी चर्चा में रहता है. इन दिनों कौन बनेगा करोड़पति जूनियर चर्चा में बना हुआ है. शो में अमिताभ और जूनियर कंटेस्टेंट्स के बीच की मस्ती फैंस पसंद कर रहे हैं. लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो इसमें अमिताभ ने पत्नी जया बच्चन की हाइट को लेकर भी बातचीत की.
शो में हरियाणा के मयंक हॉटसीट पर बैठे. मयंक इमोशनल हो गए थे और रोने लगे थे. अमिताभ ने उन्हें चुप कराया और टिश्यू पेपर से उनके आंसू पहुंचे. मयंक आठवीं क्लास में पढ़ते हैं और उनके पापा दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं. अमिताभ मयंक से कहते हैं कि आपको गर्व होना चाहिए कि आपके पिता पुलिस में हैं. इस पर मयंक कहते हैं- 'मैं लाइन में खड़ा नहीं होता. लाइन वहीं से शुरू होती है, जहां मैं खड़ा होता हूं. कोई भी मुझसे पंगा नहीं लेता है. बहुत फायदे हैं.'
इसके बाद मयंक कहते हैं कि उन्हें अपनी हाइट पसंद नहीं है. मयंक ने कहा, 'सभी मेरी हाइट का मजाक बनाते हैं, जब मैं खड़ा होता हूं, तो जो मुझसे लंबा होता है मेरे सामने खड़ा हो जाएगा. और मैं कवर हो जाता हूं.'
जया की हाइट को लेकर अमिताभ ने कहा ये
इस पर अमिताभ कहते हैं- ये मेरे साथ भी होता है. तो मयंक कहते हैं आप तो लंबे हैं. इस पर अमिताभ जवाब देते हैं- मेरे साथ उल्टा होता है. पत्नी जी हमारी जो है, वो आपकी हाइट की हैं. और उनको भी गर्दन उठा कर मुझे देखना पड़ता है.
फिर मयंक कहते हैं- मेरे पेरेंट्स मुझे मोटिवेट करते हैं कि हाइट मायने नहीं रखती है. नॉलेज मायने रखती है और मैं यहां ये ही प्रूव करने आया हूं. बता दें कि मयंक ने शो में 1 करोड़ रुपये जीते हैं.
ये भी पढ़ें- Animal vs Sam Bahadur: खूंखार एनिमल से टकरा रहे सैम बहादुर, बॉक्स ऑफिस की रेस में रणबीर कपूर की जीत तय! जानें आंकड़े
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

