KBC 12 Season : कौन बनेगा करोड़पति में 50 लाख के सवाल पर अटकीं रूना शाह, क्या आप जानते हैं इसका जवाब?
कौन बनेगा करोड़पति(Kaun Banega Crorepati) के इतिहास में ये पहली बार हुआ जब कोई कंटेस्टेंट बिना फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेले ही हॉट सीट तक पहुंचा हो. ऐसा करने वाली रूना शाह पहली कंटेस्टेंट बनीं हैं. इस खेल में उन्होंने 25 लाख रुपए जीते.
कौन बनेगा करोड़पति का 12वां सीज़न (KBC 12 Season) चल रहा है. शुक्रवार को KBC 12 का जो एपिसोड प्रसारित हुआ उसमें कुछ ऐसा हुआ जो पहले कभी इस रिएलिटी शो के इतिहास में नहीं दिखा. इस शो में ये पहली बार हुआ जब कोई कंटेस्टेंट बिना फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेले ही हॉट सीट तक जा पहुंचा. और फिर ईनाम में एक बड़ी राशि जीती. ये कंटेस्टेंट थीं रूना शाह जिन्होंने इस शो में 25 लाख रुपए जीते लेकिन जब 50 लाख के लिए सवाल पूछा गया तो उन्होंने शो को क्विट कर दिया. रूना शाह तो इस सवाल का जवाब नहीं दे पाईं लेकिन क्या आप 50 लाख रुपए वाले इस सवाल का जवाब जानते हैं.
क्या था वो सवाल
रूना शाह ने अपने ज्ञान और तीन लाइफ लाइन के सहारे 25 लाख रूपए जीते और जैसे ही 50 लाख के सवाल पर वो पहुंची तो वहां वो अटक गईं और समझदारी भरा फैसला लेते हुए उन्होंने शो को क्विट कर दिया. रूना तो इस सवाल का जवाब नहीं दे पाई लेकिन क्या आप इसका आंसर जानते हैं. चलिए बताते हैं आपको कौन सा था वो सवाल--
इनमें से किसने 19वीं सदी में स्ट्रे फेथर्स: अ जर्नल ऑफ ओर्निथोलोजी फॉर इंडिया एंड इट्स डिपेंडेंसीस नामक पत्रिका शुरू की थी?
- बीरबल साहनी
- कार्ल लिनेअस
- एलन ऑक्टेवियन ह्यूम
- अल्फ्रेड विडहम लशिंगटन
इसक सही जवाब था - C. एलन ऑक्टेवियन ह्यूम.
बिना फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेले कैसे पहुंची हॉट सीट तक ?
अब आप सोच रहे होंगे कि भला बिना फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेले रूना शाह कैसे हॉट सीट तक पहुंचीं. क्योंकि आज तक केबीसी के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ. दरअसल, हुआ यूं कि पश्चिम बंगाल की कंटेस्टेंट रूना शाह दो बार फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीतने से चूकी तो वो भावुक हो गईं और रोने लगीं। जिसके बाद बिग बी ने खुद रूना शाह को हॉटसीट पर आने का निमंत्रण दिया. और ऐसे वो बिना फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट जीते ही हॉट सीट पर पहुंची और कमाल का खेलीं. आपको बता दें कि पिछले सीज़न तक फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट खेलने वाले प्रतिभागियों की संख्या 10 होती थी लेकिन कोरोना के चलते इनकी संख्या को घटा दिया गया है और अब एक हफ्ते में केवल 8 प्रतिभागी ही हिस्सा लेते हैं.