Kaun Banega Crorepati 14: टीवी के सुपरहिट क्विज रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 14' का लेटेस्ट प्रोमो जारी हुआ है. इस वीडियो में अमिताभ बच्चन चाइनीज फास्ट फूड मोमोज का नाम सुनते ही ललचाते हुए नजर आ रहे हैं. केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने  बिग-बी के सामने मोमोज का नाम लेकर उनके मुंह में पानी ला दिया. दर्शक भी मेगास्टार की हालात देख हंसते-हंसते लोट-पोट हो गए. कौन बनेगा करोड़पति के लेटेस्ट एपिसोड में हिमाचल प्रदेश की अंकिता शर्मा हॉट सीट पर विराजमान होंगी. अंकिता हिमाचल में एक गिफ्ट शॉप चलाती हैं. बिग बी के सामने अंकिता अपनी कुकिंग स्किल के बारे में भी बता रही हैं और मोमोज का नाम सुनते ही अमिताभ बच्चन खुश हो जाते हैं. 


Sony Tv के इंस्टाग्राम हैंडल पर ये लेटेस्ट प्रोमो जारी हुआ है जिसमें हिमाचल प्रदेश के तकीरा की अंकिता शर्मा कंटेस्टेंट बनकर शामिल हुई हैं. प्रोमो की शुरुआत में बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अंकिता को देश के भविष्य की रोल मॉडल कहकर इंट्रोड्यूस करते हैं, फिर अंकिता अपने माता-पिता के चरण स्पर्श करके गेम खेलना शुरू करती हैं. इस बीच वह हिमाचल के पारंपरिक परिधान भी बिग-बी को गिफ्ट करती हैं. बातों-बातों में अमिताभ बच्चन अंकिता से पूछते हैं कि वो खाना-वाना बना लेती हैं? तो अंकिता बताती हैं कि वह सिर्फ पास्ता, मोमोज जैसी चीजें ही बनाती हैं, मोमोज का नाम सुनकर बिग -बी पूछते हैं ये आखिर है क्या? इस पर अंकिता उनको मोमोज बनाकर खिलाने का वादा करती हैं और बिग बी इतना लंबा इंतजार कौन करेगा कहकर बात को टाल देते हैं. मोमोज का नाम सुनकर बिग-बी के मुंह में पानी आ जाता है. 






केबीसी का ये लेटेस्ट प्रोमो काफी मजेदार है. शो के होस्ट अमताभ बच्चन हिमाचल की इस कंटेस्टेंट के एक गिफ्ट शॉप चलाने को लेकर काफी इम्प्रेस होते नजर आ रहे हैं. केबीसी का ये नवरात्री स्पेशल एपिसोड काफी मनोरंजक होने वाला है. अमिताभ लगातार 12 सालों से केबीसी को होस्ट कर रहे हैं.