KBC Prize Tax: 'कौन बनेगा करोड़पति 15' 14 अगस्त से शुरू होने वाला है. हर बार इस शो को अमिताभ बच्चन होस्ट करते हैं. केबीसी निर्माताओं ने फैंस के लिए सेट को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए नया रूप देने का फैसला किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस शो में जब कोई एक करोड़ रुपये जीतता है तो उसे टैक्स काटकर काफी कम पैसा मिलता है. चलिए जानते हैं कि एक करोड़ की जीत पर कितना टैक्स लगता है.
केबीसी में 1 करोड़ जीतने वाले कंटेस्टेंट को असल में मिलता है इतना अमाउंट
केबीसी का 15वां सीजन शुरु होने वाला है. हर बार की तरह इस बार भी लोग अपने टैलेंट का इस्तेमाल करके सवालों के जवाब देकर करोड़ों रुपये जीतेंगे. इस शो में जो एक करोड़ रुपये जीतता है, उसे पूरे 1 करोड़ रुपये नहीं मिलते हैं. जी हां सही सुना आपने... कंटेस्टेंट को एक करोड़ में से टैक्स आदि का पैसा भी देना पड़ता है. टैक्स कटने के बाद प्रतिभागी को पैसे मिलते हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार कौन बनेगा करोड़पति में 1 करोड़ जीतने वाले कंटेस्टेंट को 30 प्रतिशत आयकर काटकर बाकी की धनराशि दी जाती है. इसका मतलब 1 करोड़ जीतने वाले विजेता को असल में सिर्फ 70 लाख रुपये ही मिलते हैं. इसके अलावा कंटेस्टेंट को सरचार्ज भी देना होता है, जो कि टीडीएस की राशि 10 फीसदी होता है.
1 करोड़ जीतने वाले विजेता को असल में मिलते हैं सिर्फ 70 लाख रुपये
वहीं आपको ये भी बता दें कि टीडीएस पर लगा यह 10 फीसदी सरचार्ज हर कंटेस्टेंट को नहीं देना होता है. जो भी प्रतिभागी 50 लाख रुपये से ज्यादा की रकम जीतता है तो सिर्फ उसे ही 10 फीसदी सरचार्ज देना होता है.
केबीसी में 1 करोड़ जीतने वाले विजेता को सरचार्ज कटने के बाद भी कंटेस्टेंट को सेस के रुपये में टीडीएस अमाउंट के 4 फीसदी पैसे देने होते हैं, यानी कटेंस्टेंट का 33 लाख का 4 फीसदी सेस कटेगा, जो 1 लाख 32 हजार रुपये होता है.