इन नये नियमों के साथ आज से शुरू हो रहा है कौन बनेगा करोड़पति 14, पहले एपिसोड में मचेगा डबल धमाल
Kaun Banega Crorepati 14 Premiere Today: कौन बनेगा करोड़पति शो साल 2000 में लॉन्च हुआ था. इस शो को 22 साल का वक्त हो गया है और अब तक 13 सीजन टेलीकास्ट हो चुके हैं.
![इन नये नियमों के साथ आज से शुरू हो रहा है कौन बनेगा करोड़पति 14, पहले एपिसोड में मचेगा डबल धमाल kaun banega crorepati season 14 premieres on august 7 2022 amitabh bachchan will host the show all details इन नये नियमों के साथ आज से शुरू हो रहा है कौन बनेगा करोड़पति 14, पहले एपिसोड में मचेगा डबल धमाल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/07/19e812f1926f0a138c939e349fbf21b51659864735_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 14 Premiere 7 August 2022: छोटे परदे के सबसे पसंदीदा और चर्चित रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' 14 वें सीजन के साथ वापस लौट रहा है. इस बार भी शो को बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ही होस्ट करेंगे. इतिहास में सबसे लंबे समय से चलने वाले इस क्विज शो का आगाज 7 अगस्त से होने वाला है. लंबे समय से बेताब दर्शक आज से टीवी पर अपने फेवरेट होस्ट अमिताभ बच्चन को देख सकेंगे. साथ ही उनके मुंह से देवियों और सज्जनों सुन सकेंगे. शो का प्रसारण सोनी टीवी पर किया जाएगा. ऑनलाइन दर्शक इसे सोनी लाइव पर भी देख सकते हैं.
इस बार भी बिग बी कौन बनेगा करोड़पति में जबरदस्त होस्टिंग से दर्शकों का दिल जीतेंगे. शो के प्रोमो में इसके और ज्यादा रोमांचक होने की झलक मिली है. नये नियमों और कुछ खास बदलाव के साथ लौट रहे केबीसी में इस बार डबल-धमाल होने वाला है. शो के पहले एपिसोड में हॉट सीट पर कंटेस्टेंट्स के अलावा आमिर खान बैठे होंगे. सोनी टीवी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati 14) का नया सीजन रविवार 7 अगस्त रात 9 बजे से शुरू टेलीकास्ट होने वाला है. साथ ही सोनी टीवी 75वें आजादी का अमृत महोत्सव को भी सेलेब्रेट कर रहा है. इसलिए केबीसी का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला है जिसमें कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी. केबीसी 14 के नए प्रोमो में भी अमिताभ बच्चन अमृत महोत्सव का जिक्र करते नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
शो के पहले एपिसोड में आमिर खान समेत कई बड़े दिग्गज सेलिब्रिटीज नजर आएंगे. इसमें कारगिल वॉर के जांबाज सिपाही डीपी सिंह, कर्नल मिताली मधुमिता, मशहूर बॉक्सर मैरी कॉम, फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री का नाम शामिल है.
View this post on Instagram
इस बार टीवी के पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में कई नये नियम भी लाए गए हैं. शो में कुछ रूल्स में बदलाव किया गया है. नए नियम के मुताबिक, अब जैकपॉट सवाल सात करोड़ के बजाय साढ़े सात करोड़ का होगा. 'केबीसी 14' में दूसरा बदलाव ये है कि अब आखिरी पड़ाव पर गलत जवाब देने पर भी कंटेस्टेंट को मोटी रकम मिलेगी. पहले 1 करोड़ या 7 करोड़ के सवाल का जवाब गलत होने पर कंटेस्टेंट लुढ़कर नीचे आ जाता था. उसे 3 लाख 20 हजार की राशि ही मिलती थी. लेकिन अब अगर कोई कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल का जवाब देने के बाद साढ़े सात करोड़ के सवाल के लिए खेलता है और वो इसका सही जवाब नहीं दे पाता है, तो उसे हारने पर 75 लाख रुपये मिलेंगे.
तीसरे नियम के मुताबिक केबीसी में अब 75 लाख का एक सवाल भी शामिल किया जाएगा. इस बार शो ज्यादा रोमांचक और मजेदार होने वाला है. साथ ही मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स की जेब का पूरा ख्याल रखा है. देखते हैं कि बिग बी जादू दर्शकों को दोबारा चलता है या नहीं ? शो के नये नियम दर्शकों को पसंद आएंगे या नहीं ? बहरहाल कौन बनेगा करोड़पति में एक बार फिर आम जनता के पास किस्मत आजमाने का सुनहरा मौका खुल गया है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)