KBC 16: 'जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना पड़ेगा', 'केबीसी 16' के साथ बिग बी की दमदार वापसी, प्रोमो रिलीज
KBC 16: 'केबीसी 16' का प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसमें अमिताभ बच्चन कहते नजर आ रहे हैं कि, 'जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना पड़ेगा'. इस प्रोमो को देखकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है.
![KBC 16: 'जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना पड़ेगा', 'केबीसी 16' के साथ बिग बी की दमदार वापसी, प्रोमो रिलीज Kaun Banega Crorepati Season 16 promo out amitabh bachchan announces back to host KBC 16 KBC 16: 'जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना पड़ेगा', 'केबीसी 16' के साथ बिग बी की दमदार वापसी, प्रोमो रिलीज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/2824627dcc4e649ac939e953582ae07d1719454996297618_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kaun Banega Crorepati 16: 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' का प्रोमो रिलीज हो गया है, जिसमें अमिताभ बच्चन कहते नजर आ रहे हैं कि, 'जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना पड़ेगा'. इस प्रोमो को देखकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है. सोनी टीवी का रिएलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' लंबे समय से दर्शकों का मनोरजंन कर रहा है. शो की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. इस शो को हर उम्र के लोग देखना पसंद करते हैं.
'केबीसी 16' के साथ बिग बी की दमदार वापसी
वहीं हर साल की तरह इस बार दर्शकों के इसके अगले सीजन का इंतजार है जो जल्द ही आना वाला है. पिछले दिनों मेकर्स ने 'कौन बनेगा करोड़पति' के 16वें सीजन का ऐलान किया था. वहीं अब मेकर्स ने शो के तीन प्रोमो शेयर कर दिए है. इससे पहले अमिताभ बच्चन ने सेट से कई तस्वीरें शेयर की थी. मेकर्स ने भी वीडियो शेयर कर केबीसी 16 का ऐलान किया था. इसके साथ ही बताया गया था कि शो के लिए 26 अप्रैल को रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे.
View this post on Instagram
शेयर किए गए प्रोमो में एक लड़की अपनी मां से डांट खाती है, उसकी मां बोलती है कि 'तुझसे शादी कौन करेगा तेरे जैसी पहाड़ चढ़ने वाली लड़की के साथ?' इसके बाद लड़की अपनी मां से बोलती है कि, 'मां, ऐसा लड़का शादी करेगा, जिसकी सोच पहाड़ों से भी उंची हो.' इसके बाद बिग बी कहते हुए दिख रहे हैं कि 'जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना पड़ेगा'. फैंस को गेम शो के नए सीजन का बेसब्री से इंतजार है.
View this post on Instagram
'जिंदगी हर मोड़ पर सवाल पूछेगी, जवाब तो देना पड़ेगा'
महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा होस्ट किया जाने वाला 'कौन बनेगा करोड़पति' भारत के सबसे पॉपुलर टीवी गेम शो में से एक है. साल 2000 में इस शो का प्रीमियर हुआ था. बता दें कि 26 अप्रैल को रात 9 बजे से 'केबीसी' के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए थे. इसके बाद कंटेस्टेंट्स सेलेक्ट होने पर शो को टेलीकास्ट किया जाएगा. बता दें कि 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' जल्द ही सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन पर टेलिकास्ट होगा.
यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Release Live Updates: 'कल्कि 2898 एडी' सिनेमाघरों में हुई रिलीज, बंपर ओपनिंग करेगी प्रभास की फिल्म !
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)