...मैं कहता हूं पल हो न हो, हर लम्हा जी लो: कवि कुमार आजाद
टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'डॉक्टर हंसराज हाथी' का किरदार निभाने वाले टीवी अभिनेता कवि कुमार आजाद का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हें मुंबई के एक हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया और वहीं उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली.
बता दें कि कवि कुमार ने 'तारक मेहता की शुरुआत' से ही सीरियल में डॉक्टर हाथी का यादगार किरदार निभाया था. कवि कुमार के निधन की खबर आते ही शो की शूटिंग को कैंसिंल कर दिया गया है.
कवि कुमार एक जिंदादिल शख्स थे. अपनी मौत से एक साल पहले शायद उन्हें ये आभास था कि यह जिंदगी क्षणभंगुर है. इस लिए जी भर के जीने के लिए कवि ने अपनी जिंदगी का खुल के आनंद लिया. बीते साल उन्होंने अपनी एक तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ''किसी ने कहा है कल हो ना हो... मैं कहता हूं पल हो न हो... हर लम्हा जी लो.''
Kise ne kaha hai,Kal ho na ho.Mei kehta hu, Pal Ho na ho.Har Lamha jilo pic.twitter.com/xNlSuU0osk
— Kavi Kumar Azad (@KaviKumarAzad) June 8, 2016
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक कवि कुमार ने आज सुबह की शो को प्रोड्यूसर को तबियत खराब होने के चलते शो के सेट पर ना आ पाने की जानकारी दी थी. पहले भी कई बार वह तबियत खराब होने की वजह से शो की शूटिंग में हिस्सा नहीं ले पाते थे.
टीवी सीरियल के अलावा कवि कुमार ने बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया है. कवि कुमार साल 2000 में 'मेला' फिल्म में आमिर खान के साथ नज़र आए थे. लेकिन कवि कुमार को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में असली पहचान 'डॉक्टर हाथी' के किरदार से ही मिली थी.
बात अगर 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा की करें तो यह अकेला कॉमेडी शो है जो कि टीआरपी रेंटिंग्स में टॉप 10 में जगह बनाने में कामयाब होता है. हाल ही में शो 2500 एपिसोड पूरे किए हैं. यह सीरियल जल्द ही अपने 10 साल पूरे करने जा रहा है.