Kavita Kaushik Birthday: जिससे इंस्पायर हुए Salman Khan, कैसे नाम बदलकर कविता कौशिक बनीं चंद्रमुखी चौटाला, जानें एक्ट्रेस की जर्नी
Kavita Kaushik Birthday Special: टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक अब 41 साल की हो गई हैं. वह करीब 2 दशक से टीवी पर राज कर रही हैं. आइए आपको उनकी पूरी जर्नी के बारे में बताते हैं.
![Kavita Kaushik Birthday: जिससे इंस्पायर हुए Salman Khan, कैसे नाम बदलकर कविता कौशिक बनीं चंद्रमुखी चौटाला, जानें एक्ट्रेस की जर्नी Kavita Kaushik birthday Salman Khan inspired from Kavita Kaushik Character In TV Show FIR Kavita Kaushik Birthday: जिससे इंस्पायर हुए Salman Khan, कैसे नाम बदलकर कविता कौशिक बनीं चंद्रमुखी चौटाला, जानें एक्ट्रेस की जर्नी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/15/2776b130063b524dda18592cc0c1ea1b1676434868814454_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kavita Kaushik Birthday Special: टीवी एक्ट्रेस कविता कौशिक आज अपना 41वां जन्मदिन मना रही हैं. 15 फरवरी 1981 को दिल्ली में जन्मीं कविता को एक्टिंग का हमेशा से शॉक था. उन्होंने कॉलेज के दिनों में ही इवेंट्स होस्ट करना, एंकरिंग और मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. 21 साल पहले एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में कदम रखा और वह छा गईं. आइए उनके बर्थडे के मौके पर एक्ट्रेस के नाम से लेकर टीवी करियर तक सब कुछ बताते हैं.
कविता ने बदला अपना नाम
कविता कौशिक ने जब जन्म लिया था, तब उनके पैरेंट्स ने उनका नाम अनंदिता रखा था. हालांकि, बाद में एक एस्ट्रोलॉजर के कहने पर अनंदिता का नाम बदलकर कविता रख दिया गया था. लोग उन्हें अब इसी नाम से जानते हैं.
कविता के इस किरदार से इंस्पायर हुए सलमान
क्या आप जानते हैं कि बी-टाउन के दिग्गज अभिनेता सलमान खान ने कविता कौशिक एक किरदार से इंस्पायर को एक फिल्म बनाई थी. एक बार सलमान खान ने कहा था कि ‘दबंग’ में उनका किरदार FIR में कविता कौशिक के किरदार ‘चंद्रमुखी चौटाला’ से इंस्पायर्ड था. जिस तरह शो टीवी पर हिट था, उसी तरह फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.
View this post on Instagram
कविता कौशिक का पहला डेब्यू शो
कविता कौशिक ने अपने करियर की शुरुआत ‘कुटुंब’ सीरियल से की थी. उन्होंने दिल्ली में ‘कुटुंब’ के लिए ऑडिशन दिया था और वह सिलेक्ट हो गई थीं. इसके बाद वह मुंबई में शिफ्ट हो गईं और अपने करियर को ऊंचाइयों पर ले जाने की राह पर चल दीं. वह ‘कहानी घर घर की’, ‘कोई अपना सा’, ‘कमाल’, ‘कहानी तेरी मेरी’, ‘पिया का घर’, ‘रात होने को है’, ‘तुम्हारी दिशा’, ‘कुमकुम’, ‘ये मेरी लाइफ है’ और ‘सीआईडी’ जैसे टीवी शोज में काम कर चुकी हैं. एक्ट्रेस को असली पहचान ‘FIR’ से मिली है.
View this post on Instagram
कविता कौशिक की शादी
पर्सनल लाइफ की बात करें तो कविता कौशिक ने रोनित बिस्वास (Kavita Kaushik Husband Ronnit Bisbas) से शादी की है. 2017 में वे शादी के बंधन में बंधे थे.
यह भी पढ़ें- क्या थी Rakhi Sawant की मां की आखिरी ख्वाहिश? Salman Khan से जुड़ी है विश, जानें मरने से पहले क्या कहा था
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)