कविता कौशिक ने 'बिग बॉस' को लेकर कहा- शो में गई तो अपनी नजरों में गिर जाऊंगी
कविता के कौशिक के फैन ने कहा कि 'बिग बॉस' में उनके आने से शो की टीआरपी कई गुना बढ़ जाएगी. इस पर कविता ने चौंकाने वाला जवाब देते हुए कहा है कि लेकिन शो में जाने से उनकी नजरों में खुद की टीआरपी गिर जाएगी.
![कविता कौशिक ने 'बिग बॉस' को लेकर कहा- शो में गई तो अपनी नजरों में गिर जाऊंगी Kavita Kaushik confirms not be the part of Bigg Boss 12 and Khatron Ke Khiladi commented on Bigg Boss TRP कविता कौशिक ने 'बिग बॉस' को लेकर कहा- शो में गई तो अपनी नजरों में गिर जाऊंगी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/04/30100510/kavita-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो 'बिग बॉस' के सीजन 11 की चर्चाएं करते फैंस अभी थके नहीं थे कि इस शो के 12वें सीजन की तैयारियां जोरों पर हैं. 12वें सीजन के लिए ऑडिशंस शुरू हो चुके हैं. इसके लिए कुछ सेलिब्रिटीज के नाम की चर्चाएं हैं कि वो इस बार 'बिग बॉस' के घर में नजर सकते हैं. इन नामों की लिस्ट में एक नाम कॉमेडी सीरीयल 'एफ.आई.आर.' से मशहूर हुईं 'चंद्रमुखी चौटाला' यानि कि कविता कौशिक का भी है.
कविता को जैसे ही इस बारे में पता चला उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर अपनी त्वरित प्रतिक्रिया दे डाली. कविता का रिएक्शन ऐसा है जिसके बारे में जानने के बाद शो की पूरी टीम और होस्ट सलमान खान को गुस्सा आ सकता है. कविता कौशिक के इन ट्वीट से साफ है कि है कि सलमान खान के शो का हिस्सा कतई नहीं बनने वाली हैं.
एक्ट्रेस का इंटीमेट सीन और छोटे कपड़े पहनने से इंकार, शो के मेकर्स ने उठाया ये कदम
दरअसल, हाल ही में कविता कौशिक के एक फैन ने ट्वीट के जरिए उनसे पूछा था कि, ‘कविता जी अगर आप बिग बॉस में आ जायेंगी तो शो की टीआरपी डबल हो जायेगी.’ फैन के इस ट्वीट का जवाब देते हुए कविता ने ट्वीट किया, 'लेकिन मेरी नजरों में मेरी टीआरपी बहुच गिर जाएगी दोस्त.' कविता के इस रिएक्शन से तो साफ है कि उनके दिमाग में इस शो की छवी अच्छी नहीं हैं.
बता दें कि 'बिग बॉस' के साथ साथ कविता कौशिक का नाम 'खतरों के खिलाड़ी' से भी जोड़ा जा रहा था. इसके लिए कविता ने एक और ट्वीट कर साप कर दिया है कि वो इन दोनों में से किसी भी शो का हिस्सा नहीं बनने वाली हैं. कविता ने साफ लिखा है कि, ‘इस समय कुछ खबरों में बताया जा रहा है कि मैं खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस जैसे शोज का हिस्सा बन सकती हूं. यह सारी खबरें केवल अफवाहे हैं. ऐसा कभी भी नहीं हो सकता है. रविवार का मजा लीजिए और ऐसी अफवाहों पर भरोसा मत कीजिए.'
इसके साथ ही आपको बता दें कि शो को लेकर कविता के इस तरह के रिएक्शन पर अभी तक मेकर्स या प्रोड्यूसर्स ने कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)