Kavita Kaushik Opened Up About Her OTT Debut: टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस कविता कैशिक (Kavita Kaushik) छोटे पर्दे पर अब अपना सिक्का जमाने के बाद क्राइम थ्रिलर तेरा छलावा (Tera Chhalaava) से ओटीटी डेब्यू के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.  इस वेब सीरीज के जरिए दर्शकों के सामने पांच कहानियों को पेश किया जाएगा, जिसमें ये कहानियां प्यार, धोखे और हत्या पर आधारित होगी. अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर कविता कौशिक (Kavita Kaushik) काफी उत्साहित दिखाई दे रही हैं, अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने कैरेक्टर को लेकर खुलकर बात की है. तेरा छलावा (Tera Chhalaava) वेब सीरीज में एक कहानी का नाम हैप्पी एनिवर्सरी है, कविता कौशिक (Kavita Kaushik) इसी का हिस्सा बनने वाली हैं, इस कहानी में दर्शकों को कई ट्विस्ट एंड टर्न दिखने को मिलेंगे. इसकी कहानी पति-पत्नी के ईर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी.


ओटीटी के बारे में बात करते हुए कविता कौशिक ने कहा कि ये एक शानदार मंच है, जिसके जरिए बेहद ही शानदार तरीके से कहानी को पेश किया जाता है. एक्ट्रेस ने कहा कि अपने कैरेक्टर को प्ले करने के अवसर के साथ-साथ, मेरे लिए ये काम करने के साथ-साथ आनंद लेने का सबसे शानदार माध्यम है. इतना ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस ने कहा कि इसके जरिए कई कहानियों को और प्रोजेक्ट जो दर्शक देखना पसंद करते हैं, उसको पेश किया जा सकता है.






ये भी पढ़ें:- Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे पर कसा तंज, Video में बोलीं- जब पाप बढ़ जाता है तो सर्वनाश...


कविता (Kavita) ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मेरा प्रोग्रेस हो रहा है, क्योंकि नौ साल एक शो में काम करने के बाद मुझे एक ऐसा माध्यम मिला है जिसके जरिए मैं अलग-अलग किरदारों को निभा सकती हूं.  जो मुझे एक आर्टिस्ट के तौर पर संतुष्ट भी करेगा. एक्ट्रेस ने अपने कैरेक्टर के बारे में बात करते हुए कहा कि अब तक दर्शक मुझे जैसे देखते आए हैं, उससे ये बिल्कुल अलग होने वाला है. ऐसे में मुझे अब दर्शकों के रिस्पॉन्स का इंतजार है. बता दें तेरा छलावा (Tera Chhalaava) वेब सीरीज के हर एपिसोड के एक अलग डायरेक्टर हैं.






ये भी पढ़ें:- Jug Jugg Jeeyo Box Office: 50 करोड़ के क्लब में शामिल हुई कियारा आडवाणी-वरुण धवन की 'जुग जुग जियो', छठे दिन का ये रहा कलेक्शन