Kavita Kaushik को ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा होने का है पछतावा, बोलीं- 'मुझे सोचकर उल्टी आती है'
Kavita Kaushik On Bigg Boss 14: एक लेटेस्ट इंटरव्यू में कविता कौशिक ने कहा है कि वह 'बिग बॉस 14' में हिस्सा बनने पर पछतावा करती हैं.
Kavita Kaushik On Bigg Boss 14: फेमस कॉमेडी-ड्रामा शो ‘F.I.R.’ में चंद्रमुखी चौटाला का किरदार निभाने वाली कविता कौशिक (Kavita Kaushik) अपने मुखर व्यवहार के लिए जानी जाती हैं. वह अपनी राय रखने में थोड़ा भी हिचक महसूस नहीं करती हैं. यही वजह है कि उन्हें ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) का भी ऑफर मिला था और एक्ट्रेस ने वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ शो में धमाल मचा दिया था. बीबी हाउस में रहने के दौरान और उससे बाहर निकलने के बाद भी उन्होंने अपने बयानों के चलते काफी लाइमलाइट बटोरी थी. अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह बिग बॉस में आना अपनी सबसे बड़ी गलती मानती हैं.
कविता कौशिक बिग बॉस 14 में आने का करती हैं पछतावा
‘बॉलीवुड हंगामा’ के साथ बात करते हुए कविता कौशिक ने खुलासा किया है कि, उन्हें ‘बिग बॉस 14’ का हिस्सा होने का पछतावा है. एक्ट्रेस ने कहा, “शो में मेरा बुरा अनुभव था. मैं अभी भी कभी-कभी इसके बारे में सोचकर बीमार महसूस करती हूं. मुझे इस बारे में सोचकर उल्टी आती है.” इसके अलावा कविता कौशिक ने पीआर को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का सबसे बड़ा छलावा भी बताया.
बिग बॉस 14 में कविता कौशिक के विवादित बयान
बता दें कि, कविता कौशिक ने ‘बिग बॉस 14’ में एंट्री ली थी, तो सभी को उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) के ऊपर मोलेस्ट करने के आरोप से लेकर अपने सबसे अच्छे दोस्त एजाज खान (Eijaz Khan) को लॉकडाउन में खाना खिलाने का बखान करने तक, उनके विवादित बयान ने काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं. वह शो के बीच में ही चली गई थीं. बाहर निकलने के बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था. हालांकि, इसके बावजूद वह अपने विचारों को मजबूती के साथ रखना पसंद करती हैं.
यह भी पढ़ें
Sanjeev Kumar Book Launch: अनिल कपूर ने दिवंगत अभिनेता संजीव कुमार की बायोग्राफी को किया लॉन्च