टीवी की फेमस एक्ट्रेस कविता कौशिक (Kavita Kaushik) के फैन्स के लिए एक खुशखबरी हैं. बता दें कि बिग बॉस 14 में नजर आने के बाद अब कविता बहुत जल्द टीवी शो 'लक्ष्मी घर आई' (Lakshmi Ghar Aayi)  में नजर आने वाली हैं. सूत्रों की मानें तो, कविता कौशिक जल्द ही शो में एंट्री करने जा रही हैं. जिसके बाद शो की कहानी में एक नया ट्विस्ट और टर्न आ जाएगा.


शो में ये किरदार निभाएंगी कविता


बताया जा रहा है कि शो के लिए कविता का लुक टेस्ट लगभग फाइनल हो गया है. कविता शो में बक्सा मौसी (ज्वाला देवी की बहन) की भूमिका निभाएंगी जा रही हैं. जोकि गणेश चतुर्थी ट्रैक का हिस्सा होंगी.



कविता ने कही शो के लिए ये बात


वहीं इस खबर की पुष्टि करते हुए, कविता ने बताया कि, मैं निर्माता नीलिमा बाजपेयी और श्यामाशीष भट्टाचार्य के साथ काम करके बहुत खुश हूं क्योंकि उनके काम के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. साथ ही, मुझे पसंद है कि मेरा किरदार शो की कहानी के लिए क्या करेगा. ये बहुत ही मसालादार और प्रगतिशील चरित्र है. मैं इस अद्भुत टीम का हिस्सा बनने का इंतजार नहीं कर सकती.



ये है शो की कहानी


बता दें कि इस शो की कहानी मैथली तिवारी के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दहेज का शिकार हो जाती है. जब से मैथली ने राघव से शादी की है और दहेज की मांग पर अपने परिवार को सबक सिखाने के लिए उनके घर में प्रवेश किया है, तब से शो में फुल-ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा हैं. जहां मैथली और राघव की शादी महज एक डील है, वहीं दोनों में एक-दूसरे के लिए फीलिंग्स भी हैं. हालांकि, वो एक-दूसरे से नफरत करने का नाटक करते हैं.


ये भी पढ़ें-


Madhuri Dixit Photos: पिंक शरारा सेट में एक्सप्रेशन क्वीन माधुरी दीक्षित ने बिखेरे जलवे, जानिए कितनी है इस ऑउटफिट की कीमत


In Pics: फिल्म 'मिस्टर लेले' के एक गाने के रिहर्सल से पहले स्पॉट हुए Vicky Kaushal और Kiara Advani, देखें तस्वीरें