मुंबई: टीवी चैनल के मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' को पहला करोड़पति प्रतिभागी मिल गया है. सोनी टीवी पर आने वाले इस मशहूर शो के सीजन-10 की कंटेस्टेंट बिनिता, वो पहली प्रतिभागी हैं जो एक करोड़ रुपये जीतने में कामयाब रही हैं. असम की रहने वाली बिनिता पेशे से शिक्षक हैं. उनका विनिंग शो गांधी जंयती के दिन मंगलवार, 2 अक्टूबर को प्रसारित किया गया. हालांकि, शो के दौरान वो 7 करोड़ रुपये के सवाल का जवाब भी जानती थीं, लेकिन दुविधा की वजह से उन्होंने जवाब नहीं दिया और एक करोड़ रुपये जीतने के बाद शो क्विट कर दिया.


बिनिता का एक करोड़ रुपये जीतने तक का ये सफर आसान नहीं था. उनकी सफलता में उनकी मेहनत और लगन का सबसे बड़ा हाथ है. उनके जीवन में एक वक्त ऐसा भी आया जब बिनिता बिल्कुल अकेली हो गई थीं. आज से 15 साल पहले उनके पति एक बिजनेस ट्रिप पर गए थे लेकिन आज तक वो लौट के नहीं आए हैं. बाद में पता चला कि उनके पति को आतंकवादियों ने 2003 में किडनैप कर लिया था. बिनिता ने उन्हें आतंकियों की गिरफ्त से छुड़ाने का खूब प्रयास किया लेकिन वो असफल रहीं.





बिनिता गुवाहाटी के ही एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाती हैं. इसकी मदद से वो अपने परिवार और बच्चों की देखभाल करती हैं. बिनिता सोशल साइंस और अंग्रेजी विषय बच्चों को पढ़ाती हैं. कौन बनेगा करोड़पति शो के होस्ट और महानायक अमिताभ बच्चन भी बिनिता की दर्द भरी कहानी सुनकर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि बिनिता जैसे लोगों के समर्पण के कारण ही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.


बिनिता शो के अंतिम पड़ाव तक पहुंची थीं और 7 करोड़ के लिए उनसे सवाल पूछा गया था कि स्टॉक टिकट का आविष्कार किसने किया था. इस प्रश्न के जवाब को लेकर बिनिता के मन में दुविधा थी. इस वजह से बिनिता ने क्विट कर दिया, जिससे उन्हें 1 करोड़ रुपये ही मिल पाए. हालांकि, बाद में गेस करने के दौरान उन्होंने सवाल का सही जवाब दिया. सवाल का सही जवाब 'एडवर्ड कैलेहन' था जो कि बिनिता ने गेस के दौरान बताया था.


इससे पहले शो कौन बनेगा करोड़पति सीजन 10 में बिहार के भागलपुर के टिकट एग्जामिनर सोमेश कुमार चौधरी और गुजरात के रहने वाले ग्राफिक डिजाइनर डिसंदीप सवालिया 25 लाख रुपए जीत चुके हैं.


यह भी पढ़ें-


पीएम मोदी बने चैम्पियंस ऑफ द अर्थ, यूएन महासचिव ने दिया अवॉर्ड

चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने शपथ ग्रहण के बाद छुए मां के पैर

देखें वीडियो-