बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की तरफ से होस्ट किए जाने वाले गेमशो 'कौन बनेगा करोड़पति-10' को आखिरकार सीज़न का पहला करोड़पति मिल गया है. सोनी टीवी की तरफ से जारी किए गए एक टीज़र पोस्ट में इस बात का खुलासा किया गया है. 'केबीसी-10' की पहली करोड़पति असम, गुवाहाटी की रहने वाली बिनीता जैन हैं. जिन्होंने 14 सवालों का जवाब देकर 1 करोड़ रुपये अपने नाम किए. शो के टीजर में स्वयं अमिताभ बच्चन उन्हें विजेता घोषित करते नजर आते हैं.
बिग बॉस के हॉट सीट की शोभा बढ़ा चुकी बिनीता ने शो में अपनी जिंदगी के बारे में ऐसा खुलासा किया जिसे जानने के बाद वहां मौजूद सभी मायूस हो गए. बिनीता ने बताया कि 2003 में उनके पति बिजनेस ट्रिप पर गए थे और लौटकर नहीं आए.
बाद में उन्हें पता चला कि आतंकावादियों ने उन्हें किडनैप कर लिया है. बिनीता की फैमिली ने उन्हें वापस लाने की पूरी कोशिश कि मगर उन्हें ला नहीं पाए. उस वक्त उनके बच्चे भी बहुत छोटे थे. डेढ़ साल के इंतजार के बाद बिनीता ने खुद अपनी जिम्मेदारी उठाने का फैसला किया. अपने परिवार का देखभाल करने के लिए बिनीता ने ट्यूशन पढ़ाना शुरू किया.
बिनीता ने सात स्टूडेंट्स से ट्यूशन की शुरूआत की थी. वह सोशल स्टडीज़ और इंगलिश पढ़ाती हैं. आज उनके पास 125 स्टूडेंट्स पढ़ने आते हैं. बिनीता की जिंदगी के बारे में जान कर अमिताभ बच्चन भी काफी प्रभावित हुए. कानूनी तौर पर बिनीता के पति की मृत्यु हो गई हैं, मगर उन्हें यह आशा है कि उनके पति जिंदा हैं.