टीवी का सबसे मशहूर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 10 के साथ जल्द ही छोटे पर्दे पर वापस आ रहा है. इस शो को एक बार फिर बॉलीवुड के 'शंहशाह' अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे. सोनी टेलीविजन पर टेलीकास्ट होने वाले 'KBC 10' में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 6 जून से शुरू हो रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 'KBC 10' अगस्त के तीसरे हफ्ते में ऑनएयर हो सकता है. सोनी टेलीविजन की ओर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बारे में ट्विट करते हुए जानकारी दी गई है कि ''हर जवाब पूरा करेगा एक अधूरा ख्वाब, KBC के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगे 6 जून से रात 8:30 बजे सोनी पर.''
बता दें कि इस शो की शुरुआत 18 साल पहले साल 2000 में हुई थी. उस समय शो का विजेता बनने पर 1 करोड़ रुपये की इनामी राशि दी जाती थी. लेकिन पिछले साल मेकर्स ने शो की इनामी राशि में बदलाव करते हुए इसे बढ़ाकर 7 करोड़ रुपये कर दिया था. हालांकि बीते सीजन में कोई भी कंटेंस्टेंट 7 करोड़ रुपये जीतने में कामयाब नहीं हो पाया. पिछले सीजन में कंटेस्टेंट अधिकतम 1 करोड़ रुपये ही जीत सके.