KBC 11: इस सप्ताह अमिताभ बच्चन ने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए KBC 11 की शुरुआत की. इस ङप्ते के पहले प्रतियोगी डोंबिवली (महाराष्ट्र) से मुस्तफा परदावला थे. मुस्तफा ने पहले ही प्रश्न के उत्तर के लिए अपनी लाइफलाइन ऑडियंस पोल का इस्तेमाल किया और फिर जवाब दिया. उन्हें इस सही जवाब के 1000 रुपये मिले.


इसके बाद उन्होंने अपना दूसरा लाइफलाइन चौथे सवाल के लिए इस्तेमाल किया. इसके बाद फ्लिप लाइफलाइन का इस्तेमाल उन्होंने 40000 के प्रश्न के लिए किया. इसके बाद अगले ही सवाल पर उन्होंने एक्सपर्ट से सहायता ली और अपना आखिरी लाइफलाइन भी इस्तेमाल कर लिया. वह अब 80000 रुपये जीत चुके थे.


इसके बाद उनसे एक लाख छाठ हजार के लिए अमिताभ बच्चन ने प्रश्न किया. उनसे पूछा गया कि दिल्ली में नेशनल गांधी म्यूजियम कहां पर स्थित है. उनको चार विकल्प के तौर पर पहला राजघाट, दूसरा विजय घाट, तीसरा किसान घाट और चौथा तीन मुर्ति भवन दिया. मुस्तफा परदावाला को इसका जवाब नहीं पता था और उनके सभी लाइफलाइन भी खत्म हो गए थे. ऐसे में उन्होंने जीती हुई राशि लेकर शो छोड़ दिया. बता दें कि शनल गांधी म्यूजियम दिल्ली में राजघाट में स्थित है.


यह भी पढ़ें
On This Day: मिलिए उस पृथ्वी शॉ से, जिसने पहला शतक ठोकने में सचिन और कोहली को भी पीछे छोड़ा
Pro Kabaddi League 2019: तेलुगू टाइटंस के प्लेआफ में पहुंचने की उम्मीदों को झटका, पुणेरी पल्टन ने दी मात
रिपोर्ट: जानिए- आज भी भारत में कुपोषण से कितने बच्चे काल के गाल में समा जाते हैं