KBC 11: इस खास मेहमान के साथ तापसी पन्नू करेंगी शो में शिरकत
शो में हर शुक्रवार को कर्मवीर एपिसोड दिखाया जाता है, जिसमें जानीं-मानी हस्तियां शिरकत करती हैं. इस बार अभिनेत्री तापसी पन्नू एक खास मेहमान के साथ शो में शिरकत करने वाली हैं.
![KBC 11: इस खास मेहमान के साथ तापसी पन्नू करेंगी शो में शिरकत KBC 11: Taapsee Pannu to attend the show with this special guest KBC 11: इस खास मेहमान के साथ तापसी पन्नू करेंगी शो में शिरकत](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/11/14161352/images-2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KBC 11: सोनी टीवी के मशहूर क्विजगेम शो कौन बनेगा करोड़पति को अमिताभा बच्चन होस्ट कर रहे हैं. इस शो में हर शुक्रवार को कर्मवीर एपिसोड दिखाया जाता है, जिसमें जानीं-मानी हस्तियां शिरकत करती हैं. इस बार अभिनेत्री तापसी पन्नू एक खास मेहमान के साथ शो में शिरकत करने वाली हैं.
अभिनेत्री तापसी पन्नू का मानना है कि शिक्षा ही सभी समस्याओं का समाधान है. उन्होंने हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति 11' शो के कर्मवीर एपिसोड की शूटिंग की है. इस दौरान उनके साथ ओडिशा के कलारबंका निवासी अच्युत सामंत भी थे.
अच्युत ने कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (केआईएसएस) की शुरुआत की थी, जो ओडिशा के आदिवासी बच्चों को मुफ्त आवास, भोजन, स्वास्थ्य सुविधा और शिक्षा उपलब्ध कराता है. साथ ही उन्होंने कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (केआईआईटी) और कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (केआईआईएमएस) की स्थापना भी की है.
तापसी ने कहा, "मैं सिर्फ एक बार ओडिशा गई हूं और उनके संस्थान में पैनल डिस्कशन के लिए गई थी. उस दौरान मैंने उनके काम करने के तरीके के बारे में जाना, जिससे मैं काफी प्रभावित हुई. मेरा मानना है कि शिक्षा ही सभी समस्याओं का समाधान है और डॉक्टर सामंत इस क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं."
वहीं सामंत भी बिग बी के साथ 'कौन बनेगा करोड़पति 11' का हिस्सा बनकर काफी खुश थे.
यहां पढ़ें
बिग बॉस 13: आसिम और हिमांशी ने छुपाए अंडे तो भड़कीं देवोलीना, कह दी ऐसी बात
श्वेता तिवारी ने पति के साथ रिश्ते को बताया जहरीला, कहा- इस रिलेशन से बाहर आना जरूरी था
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)