मशहूर क्विजगेम शो कौन बनेगा करोड़पति आज से शुरू हो रहा है. बीते सीजन की ही तरह इस सीजन को भी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ही होस्ट कर रहे हैं. बीते दिनों हमने आपको बताया था कि केबीसी के लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने शूटिंग शुरू कर ली है. अब इस कड़ी को आगे अंजाम देते हुए चैनल की तरफ से शो का नया टीजर भी रिलीज कर दिया है. अब इंतजार की घड़ियां आज रात 9 बजे से शो के 11वें सीजन की शुरुआत होने वाली है.


हाल ही में रिलीज हुए टीजर में अभिताभ बच्चन की शो के सेट पर धमाकेदार होती एंट्री नजर आई. टीजर में उन्होंने शो के सेट की खासियत के बारे में बताया, और दर्शकों से 19 अगस्त तक का इंतजार करने के लिए कहा क्योंकि शो का प्रीमियर 19 अगस्त को हो रहा है.





बीते दिनों शो का नया ट्रेलर लॉन्च कर दिया गया गया है. इस साल अगस्त में प्रीमियर के लिए तैयार शो का आने वाला सीजन अपने सपनों का पीछे डटे रहने की बात करता है. जैसा कि शो की थीम है - विश्वास है खड़े रहो, अड़े रहो! सीजन 11 के हालिया ट्रेलर में एक दर्जी के बेटे की कहानी बयान की गई है जो बड़े सपने देखता है मगर आसपास के लोग उसका मजाक उड़ाते नजर आते हैं.


ट्रेलर में एक दर्जी अपने बेटे को जल्दी कपड़े सिलने के लिए कहता है. बेटा कहता है - 'मुझे सिलाई नहीं विदेश में पढ़ाई करनी है.' इस पर महिला ग्राहक की हंसी फूट पड़ती है, जबकि उसके आसपास के अन्य लोग उसके असंभव सपने के लिए उसका मजाक उड़ाते हैं. वे एक मुस्कान के साथ सभी उसे चिढ़ाते हैं, और फिर एक दिन उसे कैलिफोर्निया बिजनेस स्कूल से ऑफर लेटर मिलता है. इसके बाद दूसरों का रवैया तुरंत बदल जाता है और वे कड़ी मेहनत के लिए उसकी प्रशंसा करते हैं.


प्रतिभाशाली लड़का अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर बैठा दिखाई देता है. मेगास्टार दर्शकों को सलाह देता है कि वे अपने सपनों का पीछा करते रहें और निराश न हों.


कौन बनेगा करोड़पति का प्रीमियर अगस्त में होगा और रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनी टीवी की लेडीज स्पेशल और पटियाला बेब्स के ऑफ एयर होने के बाद क्विज शो इनकी जगह लेने वाला है. एक एंटरटेन्मेंट पोर्टल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कौन बनेगा करोड़पति 11 अपने नियमित समय पर रात 9 बजे टेलीकास्ट होगा.


पिछले सीज़न की सफलता के बाद बिग बी ने मार्च में शो के लिए तैयारी शुरू कर दी थी. उन्होंने अपने फैंस को इस बारे में बताया, "केबीसी' के लिए तैयारी शुरू हो गई है और यहां हम परिचय, सिस्टम, नए इनपुट सीखने, रिहर्सल करने, एक और साल के लिए तैयार होने के लिए बढ़ चले हैं."


'कौन बनेगा करोड़पति' ब्रिटिश कार्यक्रम 'हू वॉन्ट्स टू बी ए मिलिनेयर?' पर आधारित है. अमिताभ बच्चन इसके दस सीजन्स की मेजबानी कर चुके हैं. केवल तीसरे सीजन की मेजबानी सुपरस्टार शाहरुख खान ने की थी, लेकिन यह दर्शकों पर प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब रहा था.